कुसम्ही जंगल में हत्या कर फेंकी गई लाश मिली
मौके पर पड़ी है दारू की सीसी घंटो संघर्ष करने की मिल रही है निशानी
खून का भी इधर उधर पड़ा है छीटा
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के चांदमारी के ठीक सामने 300 मीटर बीच जंगल में आज एक युवक की बाड़ी जंगल में लकड़ी बीनने वाली महिलाओं ने देखा तो इसकी सूचना ब्लाक प्रमुख चरगवां प्रतिनिधि रणविजय सिंह मुन्ना को दीया उन्होंने इनकी सूचना खोराबार पुलिस को दी लेकिन जब घंटों बाद भी खोराबार पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा एस एस पी गोरखपुर को इसकी सूचना दिए उसके बाद आनन-फानन में मौके पहुंचे स्पेक्टर खोराबार राहुल सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह जंगल में लकड़ी बीनने वाली कुछ महिलाओं ने आधे हिस्सा में पड़ी एक लाश को देख गांव में सूचना दिया मौके पहुंचने पर यह प्रतीत हो रहा है कि बॉडी लगभग एक सप्ताह की लग रही है जिसको जंगल के जानवरों ने आधे हिस्से को पूरी तरह से नोच दिए हैं मृतक देखने से लगभग 26 वर्षीय लग रहा है यह भी लग रहा है कि हत्यारों ने उसके सर को शरीर से अलग कर दिया क्योंकि मृतक के शरीर से सर अलग दिख रहा है अगल बगल में खून के छीटें भी दिखाई दे रहे हैं दिखने से लग रहा है कि युवक घंटों आरोपियों से संघर्ष किया है युवक की लाश के बगल में लैला की 2 सीसी भी पड़ी हुई है मृतक जींस का पैंट व छीटदार शर्ट पहना दिखाई दे रहा है मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है फिलहाल खोराबार पुलिस जांच शुरू कर दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
पूछे जाने पर इन्सपेक्टर खोराबार राहुल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा की हत्या है या कोई और मामला है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
एक सप्ताह के लगभग की प्रतीत हो रही है बॉडी जंगली जानवरों ने आधे शरीर को किया खत्म देखने से लगभग 25 वर्ष का लग रहा है युवक अभी तक नहीं हो पाई है शिनाख्त
नवंबर 27, 2021
0
-
और नया
विकासखंड पवासा के ग्राम अतरासी मैं कोविड-19 टीकाकरण वूथ काजिलाधिकारी महोदय श्री संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री उमेश कुमार त्यागी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
-
पुराने
रका गोरखपुर । भारत निर्वाचन आयोग के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी गोला विनय पाण्डेय ने शुक्रवार को छात्राओं के बीच पहुंच कर उन सभी से मतदाता बनकर सुयोग्य सर चुनकर देश के विकास