Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

रका गोरखपुर । भारत निर्वाचन आयोग के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी गोला विनय पाण्डेय ने शुक्रवार को छात्राओं के बीच पहुंच कर उन सभी से मतदाता बनकर सुयोग्य सर चुनकर देश के विकास

 रामसखी रामनिवास बालिका डिग्री कालेज मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन


  रामसखी रामनिवास बालिका डिग्री कालेज भरौली मे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी गोला विनय पाण्डेय ने छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सभी से मतदाता बनने की अपील किया।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुकी सभी बेटियां मतदाता बनकर सुयोग्य सरकार चुनकर देश के विकास मे सहभागी बने। तहसीलदार गोला सुनीता गुप्ता ने कालेज को प्रारूप 6 सौपते हुए बच्चियों की उम्र प्रमाणित करने मात्र पर ही मतदाता बनाने की बात कही।इस अवसर पर छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता तथा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया था।जिसमे से तीन-तीन सर्वोत्तम पोस्टर तथा रंगोली का चयन कर उन ग्रुप को मुख्य अतिथि ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।पोस्टर में पहला स्थान शिवानी दुबे ग्रुपको,दूसरा स्थान खुशी शर्मा ग्रुप तथा तीसरा संजना मौर्या ग्रुप को।रंगोली मे पहला स्थान दर्शिका पाठक ग्रुप को,दूसरा स्थान खुशी शर्मा तथा तीसरा तृप्ति जायसवाल ग्रुप को चुना गया।इस अवसर पर कालेज की प्राचार्या डा.विश्वमोहिनी पाण्डेय ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया।इस मौके पर प्रबन्धक अवध नारायण सिंह, पूर्णिमा यादव,माला पाण्डेय, नायब तहसीलदार पंकज गुप्ता, चन्दन जायसवाल, जयनारायण तिवारी, राजन मिश्रा, विशाल,जयप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies