Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

इटावा जसवंत नगर दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग की अप लाइन पर ग्राम देवीपुरा पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 42वर्षीय युवक की मौत हो गई।

Top Post Ad

नमस्कार आप देख रहे हैं हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
दिल्ली हावड़ा रेल्वे ट्रेक की अप लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से42वर्षीय युबक की हुई मौत



                        विवरण के अनुसार उक्त ग्राम समीप रेलवे फाटक संख्या 34 सी के निकट  पोल संख्या1171/21-1171-19के मध्य अप लाईन पर सोमवार दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे कुछ लोगों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने फोन करके पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। वहीं युवक की शिनाख्त ग्राम रमपुरा के रहने वाले 42 वर्षीय राजमिस्त्री महेन्द्र पाल उर्फ पिंटू पुत्र श्रीराम जाटव के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक की पत्नी अपने चार वच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग भाग गई थी तब से मृतक युवक डिप्रेशन में चला गया है और कभी कभी नशा भी कर लेता था मृतक युवक के दो पुत्र और दो पुत्रियां है बड़े पुत्र14वर्षीय राहुल,12वर्षीय प्रियंका,9वर्षीय विवेक और6वर्षीय प्रार्थना है युबक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर युवक की मौत के बाद स्वजनों का रोकर बुरा हाल है। म्रतक युवक के पिता और दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है।



Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies