फिरोजाबाद
एसओजी प्रभारी और थाना रामगढ़ प्रभारी की संयुक्त कार्यवाही में चार लुटेरों को मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार,
थाना रामगढ़ में पार्षद सहित पत्नी के साथ तमंचे के बल पर लूट की घटना को दिया था लुटेरों ने अंजाम,
रसूलपुर थाना क्षेत्र में भी चोरी की घटना को कबूला माल भी किया बरामद,
चारों लुटेरों पर पहले से कई थानों में चल रहे है दर्जनों केश,
एसओजी प्रभारी केके तिवारी व एसओ रामगढ़ हरविन्द मिश्रा ने लुटेरों को लूट की योजना बनाते समय घेरा बंदी कर चारों को दबोचा,
कब्जे से बड़ी तादात में हथियार व कारतूस सहित लूट व चोरी किया गया सत प्रतिशत माल सहित चोरी की बुलट बाइक भी हुई बरामद,
एसएसपी अशोक शुक्ला ने दी पूरे मामले की जानकारी।