संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
राहुल चौरसिया के नेतृत्व में शिवसेना व अन्य पार्टी के सैकड़ों लोग बहुजन विकास आघाड़ी में प्रवेश किये
नालासोपारा : - लोकनेते मा. श्री. हितेंद्र ठाकुर (अप्पा) और कार्य सम्राट युवानेते विधायक मा श्री क्षितिज हितेंद्र ठाकुर के आशीर्वाद से और उनके विकास कार्यो को देखते हुऐ संतोष भवन युवा प्रतिनिधि राहुल चौरसिया के नेतृत्व मैं विभिन्न वार्ड के शिवसेना व अन्य पार्टी के लोग आज बहुजन विकास आघाडी में सैकड़ों से भी ज़्यादा लोगों ने प्रवेश किया। मुख्य रूप से अब्दुल(मुन्ना भाई) और शुफियान शेख़ और विभिन्न लोगो ने बहुजन विकास आघाड़ी में प्रवेश किया ।
संतोष भवन युवा प्रतिनिधि राहुल चौरसिया ने इस अवसर पर लोगो का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी लोग बहुजन विकास आघाड़ी में तन मन से कार्य करे और नारा दिया जय हो बहुजन विकास आघाडी
आप सभी का एक बार फिर स्वागत है बहुजन विकास आघाडी परिवार में।