हम भारती न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ प्रतापगढ
कुलदीप कुमार पटवा
की ख़ास ख़बर
27 नवंबर 2021 को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ग्रामीण क्षेत्र ट्रस्ट एवं प्रगतिशील प्रबुद्ध भारत अभियान के तत्वाधान में भारतीय संविधान दिवस 2021 बड़ी धूमधाम से कोहंडौर नगर पंचायत के विजरा गांव में जनपद प्रतापगढ़ में मनाया गया
कार्यक्रम में हजारों लोगों ने उपस्थिति दर्ज की।
राष्ट्रीय मिशन गायिका मालती राव बौद्ध ने अपने संगीत के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और लोगों ने संविधान दिवस 2021 महापर्व को खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शीतला प्रसाद (पूर्व महानिदेशक भारत सरकार नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध भारत अभियान) ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा धन,बल से बढ़ते हुए प्रभाव तथा राजनीति के अपराधीकरण ही नहीं बल्कि अपराध से राजनीतिकरण से है। क्योंकि जेल में रहते हुए अपराधी चुनाव जीत जाते हैं इसे राजनीति का अपराधीकरण कहते हैं चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को चाहिए कि उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार सजायाफ्ता अपराधियों को लोकसभा, विधानसभा जाने से रोका जाए। चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा लोकसभा का 70लाख से घटाकर 10 लाख किया जाए। और विधानसभा का 28 लाख से घटाकर 05 लाख किया जाए ताकि समाज को ईमानदार निष्ठावान विधायक, सांसद मिले।
बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक -मा0 हरिकेश गौतम ने लोगों को कहा की हमको पहले शिक्षित होना है बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेना शिक्षित होने के परिभाषा नहीं है शिक्षित इंसान वही है जो दोस्त दुश्मन की पहचान कर सकें गलत और सही की समझ हो और कहा कि कुछ भी बनो मुबारक हो पर पहले इंसान बनो लोगों को समझाते हुए बताया की पुलिस द्वारा समाज में असंवैधानिक रूप से अनेकों घटनाएं घट रही हैं जिससे पुलिस कस्टडी में लोगों की मृत्यु हो रही है इसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं असंवैधानिक रूप से कार्य करने वाले चंद पुलिस के लोगों की वजह से बहुसंख्यक पुलिस वर्ग के लोगों को भी बदनामी का सामना करना पड़ता है बहुसंख्यक पुलिस वर्ग अपना परिवार घर छोड़कर अपने नींद को त्याग कर दिन रात चौबिसों घंटे पब्लिक सेवा में तत्पर रहते हैं ऐसे लोगों को दिल से सलूट करता हूं और संस्थापक ने समाज को संदेश दिया कि अच्छे पुलिस वाले और असंवैधानिक रूप से कार्य करने वाले पुलिस को हम को पहचान करना होगा और पुलिस के बारे में बताएं कि पुलिस वर्ल्ड में 6 शब्द होते हैं यदि 6 शब्दों का फुलफार्म की पहचान हो जाए तो हम सब अच्छे पुलिस लोगों की पहचान कर सकते हैं police (protection of life in civil establishment),
(polite- सभ्य, obedent-आज्ञाकारी,Literate-समझदार, intelligence-बुद्दिमान, clever- चतुर चालाक, Elite- श्रेष्ठ) जिस पुलिस के अंदर ऐसे गुण विद्यमान हो ऐसे लोगों को सही रूप से संवैधानिक तरीके से कार्य करने के लिए विश्वास किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 सुरेश बौद्ध (वाणिज्य कर अधिकारी अमेठी) ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर लोगों को शपथ दिलाई और बाबा साहब डॉ अंबेडकर की दी हुई प्रतिज्ञा को पढ़कर सुनाएं और बताये कि संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देनी चाहिए।
कार्यक्रम का उद्घाटन किफायत उल्ला (वरिष्ठ समाजसेवी) ने किया और लोगों को संदेश दिया कि संविधान दिवस हमारा सबसे बड़ा महापर्व है संविधान को सभी लोगों ने अपने घर में रखना चाहिए और पढ़ना चाहिए संचालन कर रहे मा0 जयराज बौद्दाचार्य जी ने महात्मा बुद्ध को अनुसरण करते हुए त्रिशरण पंचशील पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
भंते मा0 शांति मित्र जी ने बौद्धिक मार्ग पर चलने का संदेश दिया ।
मा0 रशीद अहमद (संस्थापक- मेरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट) जी ने कहा कि हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है जो सामाजिक तौर से शिक्षित रहता है उसके ऊपर कभी भी जुल्म अत्याचार नहीं होता है अशिक्षित व्यक्ति अपंग के समान होता है हमें अपने महापुरुषों के बताया हुए आदर्शों पर चलते हुए शिक्षा सेवा समानता पर विशेष ध्यान देना होगा।
विशिष्ट अतिथि- मा0 राजेश कुमार कनौजिया( पूर्व अध्यक्ष डीटीसी वर्कर्स यूनियन सेंटर नई दिल्ली)
प्रोफ़ेसर आलोक प्रसाद (इतिहास विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज)
डॉक्टर सुभाष गौतम, विनोद गौतम, एडवोकेट नंदलाल यादव महाजन गुप्ता, केडी गौतम सुरेंद्र बौद्ध,आलार कालाम (राष्ट्रीय प्रभारी BIN मिट्ठू संघ ) पवन सरोज( जिला पंचायत सदस्य) सोनू गुप्ता भिक्खूनी संघमित्रा( जगदीशपुर), शीलम मौर्या, एडवोकेट शाहिदल हक( MIM ट्रस्ट जिला अध्यक्ष) मा0एजाज अहमद( MIM ट्रस्ट महासचिव) मा0 मुन्नीलाल (प्रशासनिक अधिकारी प्रतापगढ़) इत्यादि और आयोजकगण विजय सरोज, दिनेश गौतम ,बृजेश सरोज ,राजेश गौतम, अशोक गौतम, अब्दुल मजीद, अवधेश गौतम, मीना गौतम, गुड़िया गौतम, इंद्रजीत उर्फ गोपी, कामता प्रसाद,जगदीश प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की सफलता हेतु जिन लोगों ने भी तन मन धन से सहयोग किया उनको बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद शुक्रिया और कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गण लोगों ने अपना बहुमूल्य कीमती समय निकालकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हुए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया आभार प्रकट करते हैं।
27 नवंबर 2021 को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ग्रामीण क्षेत्र ट्रस्ट एवं प्रगतिशील प्रबुद्ध भारत अभियान के तत्वाधान में भारतीय संविधान दिवस 2021 बड़ी धूमधाम से कोहंडौर नगर पंचायत के विजरा गांव में जनपद प्रतापगढ़ में मनाया गया कार्यक्रम में हजारों लोगों ने उपस्थिति दर्ज की।
राष्ट्रीय मिशन गायिका मालती राव बौद्ध ने अपने संगीत के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और लोगों ने संविधान दिवस 2021 महापर्व को खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शीतला प्रसाद (पूर्व महानिदेशक भारत सरकार नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबुद्ध भारत अभियान) ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा धन,बल से बढ़ते हुए प्रभाव तथा राजनीति के अपराधीकरण ही नहीं बल्कि अपराध से राजनीतिकरण से है। क्योंकि जेल में रहते हुए अपराधी चुनाव जीत जाते हैं इसे राजनीति का अपराधीकरण कहते हैं चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री कार्यालय भारत सरकार को चाहिए कि उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार सजायाफ्ता अपराधियों को लोकसभा, विधानसभा जाने से रोका जाए। चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा लोकसभा का 70लाख से घटाकर 10 लाख किया जाए। और विधानसभा का 28 लाख से घटाकर 05 लाख किया जाए ताकि समाज को ईमानदार निष्ठावान विधायक, सांसद मिले।
बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक -मा0 हरिकेश गौतम ने लोगों को कहा की हमको पहले शिक्षित होना है बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेना शिक्षित होने के परिभाषा नहीं है शिक्षित इंसान वही है जो दोस्त दुश्मन की पहचान कर सकें गलत और सही की समझ हो और कहा कि कुछ भी बनो मुबारक हो पर पहले इंसान बनो लोगों को समझाते हुए बताया की पुलिस द्वारा समाज में असंवैधानिक रूप से अनेकों घटनाएं घट रही हैं जिससे पुलिस कस्टडी में लोगों की मृत्यु हो रही है इसकी हम लोग घोर निंदा करते हैं असंवैधानिक रूप से कार्य करने वाले चंद पुलिस के लोगों की वजह से बहुसंख्यक पुलिस वर्ग के लोगों को भी बदनामी का सामना करना पड़ता है बहुसंख्यक पुलिस वर्ग अपना परिवार घर छोड़कर अपने नींद को त्याग कर दिन रात चौबिसों घंटे पब्लिक सेवा में तत्पर रहते हैं ऐसे लोगों को दिल से सलूट करता हूं और संस्थापक ने समाज को संदेश दिया कि अच्छे पुलिस वाले और असंवैधानिक रूप से कार्य करने वाले पुलिस को हम को पहचान करना होगा और पुलिस के बारे में बताएं कि पुलिस वर्ल्ड में 6 शब्द होते हैं यदि 6 शब्दों का फुलफार्म की पहचान हो जाए तो हम सब अच्छे पुलिस लोगों की पहचान कर सकते हैं police (protection of life in civil establishment),
(polite- सभ्य, obedent-आज्ञाकारी,Literate-समझदार, intelligence-बुद्दिमान, clever- चतुर चालाक, Elite- श्रेष्ठ) जिस पुलिस के अंदर ऐसे गुण विद्यमान हो ऐसे लोगों को सही रूप से संवैधानिक तरीके से कार्य करने के लिए विश्वास किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा0 सुरेश बौद्ध (वाणिज्य कर अधिकारी अमेठी) ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर लोगों को शपथ दिलाई और बाबा साहब डॉ अंबेडकर की दी हुई प्रतिज्ञा को पढ़कर सुनाएं और बताये कि संविधान की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देनी चाहिए।
कार्यक्रम का उद्घाटन किफायत उल्ला (वरिष्ठ समाजसेवी) ने किया और लोगों को संदेश दिया कि संविधान दिवस हमारा सबसे बड़ा महापर्व है संविधान को सभी लोगों ने अपने घर में रखना चाहिए और पढ़ना चाहिए संचालन कर रहे मा0 जयराज बौद्दाचार्य जी ने महात्मा बुद्ध को अनुसरण करते हुए त्रिशरण पंचशील पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
भंते मा0 शांति मित्र जी ने बौद्धिक मार्ग पर चलने का संदेश दिया ।
मा0 रशीद अहमद (संस्थापक- मेरियम इस्लाम मेमोरियल ट्रस्ट) जी ने कहा कि हमें शिक्षित होना बहुत जरूरी है जो सामाजिक तौर से शिक्षित रहता है उसके ऊपर कभी भी जुल्म अत्याचार नहीं होता है अशिक्षित व्यक्ति अपंग के समान होता है हमें अपने महापुरुषों के बताया हुए आदर्शों पर चलते हुए शिक्षा सेवा समानता पर विशेष ध्यान देना होगा।
विशिष्ट अतिथि- मा0 राजेश कुमार कनौजिया( पूर्व अध्यक्ष डीटीसी वर्कर्स यूनियन सेंटर नई दिल्ली)
प्रोफ़ेसर आलोक प्रसाद (इतिहास विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज)
डॉक्टर सुभाष गौतम, विनोद गौतम, एडवोकेट नंदलाल यादव महाजन गुप्ता, केडी गौतम सुरेंद्र बौद्ध,आलार कालाम (राष्ट्रीय प्रभारी BIN मिट्ठू संघ ) पवन सरोज( जिला पंचायत सदस्य) सोनू गुप्ता भिक्खूनी संघमित्रा( जगदीशपुर), शीलम मौर्या, एडवोकेट शाहिदल हक( MIM ट्रस्ट जिला अध्यक्ष) मा0एजाज अहमद( MIM ट्रस्ट महासचिव) मा0 मुन्नीलाल (प्रशासनिक अधिकारी प्रतापगढ़) इत्यादि और आयोजकगण विजय सरोज, दिनेश गौतम ,बृजेश सरोज ,राजेश गौतम, अशोक गौतम, अब्दुल मजीद, अवधेश गौतम, मीना गौतम, गुड़िया गौतम, इंद्रजीत उर्फ गोपी, कामता प्रसाद,जगदीश प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की सफलता हेतु जिन लोगों ने भी तन मन धन से सहयोग किया उनको बहुत बहुत साधुवाद धन्यवाद शुक्रिया और कार्यक्रम में आए हुए अतिथि गण लोगों ने अपना बहुमूल्य कीमती समय निकालकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हुए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद शुक्रिया आभार प्रकट करते हैं।
हरिकेश गौतम
संस्थापक -बाबा साहब आंबेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट
हरिकेश गौतम
संस्थापक -बाबा साहब आंबेडकर ग्रामीण चैरिटेबल ट्रस्ट।