हम भारती न्यूज़ संवाददाता अशोक कुमार सिंह छपरा सारण बिहार प्रभारी
धान अधिप्राप्ति की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें -जिलाधिकारी
सारण छपरा 17 अक्टूबर:- समाहरणालय कार्यालय कक्ष में आयोजित खरीफ विपणन वर्ष 2021- 22 के अवसर पर धान अधिप्राप्ति से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए!
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला में 10/11 /21 से 15 /2/22 के बीच धान अधिप्राप्ति किया जाना है! जिला कृषि विभाग के आंकड़े के अनुसार इस वर्ष धान का उत्पादन265540.5 मेट्रिक टन हुआ है! धान अधिप्राप्ति के लिए90.000 मेट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है! सारण जिला में कुल चयनित पैसों की संख्या 254 चयनित व्यापार मंडलों की संख्या 12 है! अब तक 32 किसानों से244.5 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है जो कुल लक्ष्य का 0. 27% है! अब तक 18 किसानों के बीच 2458215 रुपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है शेष किसानों को भुगतान की कार्रवाई की जा रही है!
जिला अधिकारी के द्वारा समीक्षा के क्रम में धान अधिप्राप्ति में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष को धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया! प्रत्येक टैक्स एवं व्यापार मंडल को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया! एसएससी के पोर्टल पर अरवा चावल मिल के निबंधन करवाने के लिए आवश्यक जानकारी मिल रोको देने का निर्देश दिया गया ताकि इस पोर्टल पर अधिक से अधिक निबंधन हो सके! एसएससी के सी एम आर को क्रियाशील करने का भी निर्देश जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया!
बैठक में जिला अधिकारी के साथ अपर समाहर्ता डॉक्टर गगन जिला कृषि पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी शाखा प्रबंधक बिहार राज्य सहकारिता बैंक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे