हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
समाजवादी झंडा लगाओ की शुरुआत मु0यु0 बि0 की राष्ट्रीय सचिव श्री राहुल यादव के नेतृत्व में हुई।
इटावा जसवंत आशीष कुमार इटावा।विकास खंड जसवंत नगर के नगला हीरा सिंह ( झीला)में समाजवादी झंडा लगाओ की शुरुआत मु0यु0 बि0 की राष्ट्रीय सचिव श्री राहुल यादव के नेतृत्व में हुई इस दौरान उन्होंने जनता से सरकार की नाकामियों को गिनाया उन्होंने बताया कि आज वर्तमान सरकार में जो कार्य किए जा रहे हैं वह किसी भी व्यक्ति से छुपे नहीं है आज उन्होंने बताया की आम गरीब जनमानस पूरी तरह से परेशान है सरकार ने लोक लुभावन कार्यों की शुरुआत
कर दी है और करने भी जा रहे हैं जैसे फ्री राशन वितरण, श्रमिकों के खातों में ₹500 इनके इस षड्यंत्र में अब जनता फसने वाली नहीं है जनता समझदार है यह कुछ भी कर ले अब 2022 में समाजवादियों की सरकार को आने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि साथ गरीबों का है मजदूरों का है किसानों का है पढ़े लिखे बेरोजगारों का है वित्तविहीन शिक्षक ,व शिक्षामित्र सभी ने पूरा मन बना लिया है एक साथ मिलकर 2022 में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर समाजवादी शिक्षक सभा के जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह, शांति देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रतीक यादव, जिला सचिव मनोज कुमार, मनोज सविता जसवंत सिंह, अनिल कश्यप, लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक सभा चन्द्रेंद्र प्रताप, हरीश बघेल, आकाश बाबू, मोहित कुमार अवध किशोर, कुश कश्यप धीरेंद्र सिंह आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।