संवाददाता संवेदना न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
हथियार व नकली नोट सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
वसई ; - मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने हथियार से लैस 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। यह जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी है। पुलिस ने बताया कि पेल्हार पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि ,हथियार से लैस 4 लोग तुंगारफाटा,ओव्हर ब्रिज के पास वसई पूर्व क्षेत्र में लेकर आ रहे है। सूचना के आधारब्रांच की टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया ,और 4 शख्स को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी (1).डेव्हीड ऊर्फ तारकेश्वर सुर्यबली यादव , (2). राहुल कृष्णमुरारी चौहाण (3), रामसेवक प्रभुनाथ चौहाण , (4)शिवान रामसुरत यादव , सभी आरोपी तुंगारफाटा,वसई (पूर्व ) के रहने वाले है।पुलिस ने बताया कि इनके पास 2 देशी कट्टा,9 जिंदा कारतूस,1 चॉपर और नकली नोट बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक,कुलमिलाकर 87,900 रुपये का माल बरामद किया गया है।आरोपियों के ऊपर पेल्हार थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जाँच पुलिस कर रही है।