हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ छत्री के संपूर्ण विकास के लिए स्काउट और गाइड की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
इटावा जसवंत नगर इससे जुड़ने के साथ ही उनका शिक्षा के मूल उद्देश्य से सामना होने लगता है। स्काउट गाईड से जुड़ने वाले बच्चे समाज, देश, मानवता, व्यवस्था, शांति, पर्यावरण और विकास के असल मायने को बचपन से ही समझने लगते हैं।
इसी उद्देश्य के साथ बेसिक के शिक्षकों द्वारा अंकलीकर वाणी मासिक पत्रिका समिति द्वारा संचालित पिलुआ रोड स्थित बी0 टी0सी0 कॉलेज परासनी में डी एल एड प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। प्रशिक्षक गाइड कैप्टेन शशिप्रभा एवं स्काउट मास्टर विपिन मिश्रा ने निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण में स्काउट गाइड के आधारभूत तत्व, उत्पत्ति एवं प्रसार, विभिन्न शाखाएं, गांठ एवं बंधन बनाना, ध्वज शिष्टाचार की प्रक्रिया, दिशाओं का ज्ञान, खोज के चिन्ह, अनुमान लगाना तथा प्राकृतिक वातावरण में कम संसाधनों के साथ कैंपिंग की जानकारी दी।
प्रशिक्षुओं ने अंतिम दिवस प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कैंपिंग की। समापन दिवस में विशिष्ट अतिथि पंचायत राज कालेज हैंवरा की प्रधानाचार्य/जिला आयुक्त गाइड मंजू भदौरिया, खंड शिक्षा अधिकारी बढ़पुरा विनोद पांडेय ने उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया। विनोद पांडेय ने कहा स्काउट गाइड बच्चों में स्व अनुशासन का विकास करता है, प्रत्येक छात्र छात्रा को इसका प्रशिक्षण आवश्यक है। मंजू भदौरिया ने कहा स्काउटिंग हमें कम साधनों में अच्छा प्रदर्शन की कला को सिखाता है साथ ही टीम भावना का विकास करता है।
संस्थान के प्रबंधक विशुन कुमार चौधरी ने अतिथियों का स्वागत सत्कार कर उनका आभार व्यक्त किया तथा प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि स्काउटिंग सभी प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण का हिस्सा है जिसके माध्यम से प्रशिक्षु मुश्किल समय मे भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। कार्यवाहक प्राचार्य श्री विजय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण में सभी आवश्यक सामग्री की उचित व्यवस्था की और कहा कि व्यक्ति का चरित्र निर्माण करने में स्काउट एवं गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उक्त कार्यक्रम में सचिन वर्मा, संगीता यादव, स्वेच्छा गुप्ता, उपेन्द्र सिंह तोमर,ममता, तनुज प्रताप तथा भोग सिंह आदि उपस्थित रहे और समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ छत्री के संपूर्ण विकास के लिए स्काउट और गाइड की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है।
दिसंबर 13, 2021
0
Tags