Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

ससुराल आए युवक का शव शौचालय में लटकता हुआ पाया गया। मृतक के पिता ने बहू समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

 हम भारती न्यूज़

जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा

 ससुराल आए युवक का शव शौचालय में लटकता हुआ पाया गया। मृतक के पिता ने बहू समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
इटावा जसवंत नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
       विवरण के अनुसार सराय भूपत के निकट कछपुरा गांव में मैनपुरी जनपद के करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहजादपुर गांव निवासी राम सिंह के पुत्र संजीव कुमार की ससुराल है। पिछले कुछ माह से उसका ससुराल पक्ष से विवाद बताया गया है। राम सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका बेटा ससुराल में अपनी पत्नी को लेने आया था लेकिन ससुराल वालों ससुर, दो साले, पत्नी और साढू ने मिलकर उसके बेटे को जान से मारकर शौचालय में फांसी के फंदे पर लटका दिया। मृतक के पिता ने बताया कि इस दौरान शव के पैर में जूते भी नहीं थे और पेंट भी नहीं पहने था एवं शव लटकाने वाला मफलर भी ससुराल वालों का ही है। मृतक के पिता ने यह भी बताया कि दो महीने पहले मृतक की उसके साले विक्रम व मेजर ने मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन ली थी यह भी कहा था कि यदि घर आया तो वे उसे जान से मार देंगे। उसके बाद इन लोगों ने मिलकर मौका लगते ही घटना को अंजाम दे दिया।
         आरोपी ससुर मुन्नालाल का कहना था कि कुछ दिनों पहले उसके दामाद संजीव उसकी बेटी की 1 वर्षीय बेटी को ले गया था जिसे बीते दिवस दोपहर बाद करीब 3 बजे वापस लाकर छोड़ गया। रात करीब 12 बजे अपने साढू को लेकर नशे में आया था जिसे घर में सुला दिया था। सुबह शौच के लिए जाने पर देखा कि उसका शव शौचालय के अंदर फांसी पर लटका हुआ है तो पुलिस व दामाद के परिजनों को सूचना दी। हालांकि मृतक के पिता का कहना था कि उसे किसी अन्य जगह से सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर आया और पुलिस को सूचना दी।
     थाना कोतवाली जसवंतनगर पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह मय फोर्स घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाने की बात कही लेकिन मृतक के परिजन लगातार शव उठने से पहले कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies