Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

विपक्ष के लिए जो था असम्भव मोदी ने कर दिखाया / सीएम योगी

Top Post Ad

हम भारती न्यूज से

जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव 

गोरखपुर

  
गोरखपुर। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर से किए प्रस्थान।

 
गोरखपुर | 7 दिसंबर को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पूरी तैयारी मुकम्मल करनी है और आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उन चीजों को बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो काम विपक्ष के लिए असंभव था उसे मोदी जी ने कर दिखाया, सीएम योगी की माने तो देश के प्रधानमंत्री द्वारा 7 दिसम्बर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कभी सपना बन चुके, तीन बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन पीएम के हाथों होने जा रहा है| जो पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा निवेश है, पिछली सरकारों ने इन जरूरतों को नकारा दिया था 1990 में खाद कारखाना बंद हो गया था। इस बीच सभी सरकारे इसे खड़ा कर पाने ने असफल रहीं। जिसकी वजह से रोजगार और नौकरी की संभावना पर विराम लग चुका है। पीएम ने 2016 में शिलान्यास किया था और समय सीमा के भीतर यह बनकर तैयार है जो 7 दिसम्बर को पीएम के हाथों राष्ट्र को लोकार्पित होगा 12 लाख से अधिक मीट्रिक टन खाद का यहां से उत्पादन होगा। यह कारखाना खाद के उत्पादन के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा। दूसरी बडी समस्या के निजात का कारण एम्स बनेगा। इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से  हजारों बच्चे काल कवलित हुए जिसमें एम्स बड़ा रोल निभाएगा। इसका उद्घाटन भी पीएम करेंगे। 1977 में इंसेफेलाइटिस का पता चला जिसका पता पुणे के लैब से चला। किसी भी वेक्टर बांड डिजिज की पहचान के लिए जब सेम्पल लिए जाते थे तो वह भी पुणे जाते थे जांच के लिए लेकिन अब इन सबकी जांच गोरखपुर में संभव हो जाएगी जिसका लैब ICMR के तहत बनाया गया है इसका भी उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। यह सभी चीजें पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार नेपाल वाराणसी क्षेत्र की  जनता को बड़ा लाभ मिलेगा। इस आयोजन में आ रहे पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है। जो काम विपक्ष के नामुमकिन था उसे मोदी जी ने मुमकिन बनाया है। जो विपक्ष के लिए वोट बैंक था वह हर नागरिक की सुविधा और खुशहाली के लिए मोदी जी ने उपलब्ध कराया है। इस पूरे आयोजन को पूरी भव्यवता के साथ सफल बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। 600 एकड़ क्षेत्रफल, एम्स 112 एकड़ में बना है। 8 हजार 600 करोड़ फर्टिलाइजर पर और एम्स पर एक हजार 11 करोड़ और लैब पर 36 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह पीएम मोदी के सकारात्मक सोच का परिणाम है ।
 योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश)। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव 



Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies