ट्रेन के सामने युवती कूद कर किया आत्महत्या
गोरखपुर/पीपीगंज रेलवे स्टेशन के तिधरा रेलवे समपार फाटक के दक्षिण रेलवे लाइन किनारे नगर पंचायत पीपीगंज के कोल्हुआ निवासी संन्तलाल चौहान की पुत्री प्रभा चौहान उम्र 18 बर्षीय गोरखपुर से गोंडा जा रही डेमू ट्रेन संख्या 06377 के सामने कुद कर आत्महत्या कर ली । प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार सायं 4 बजे गोरखपुर से गोंडा जा रही डेमू ज्योही तिधरा रेलवे समपार फाटक के पास पहुंच ही रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक लड़की गाड़ी के सामने कुद गयी और गाड़ी से टकराते हुए रेलवे लाइन के बाहर गिर गई सर में गम्भीर चोट लगने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई कुछ देर बाद शव की पहचान कोल्हूआ निवासी संन्तलाल चौहान की पुत्री प्रभा चौहान के रूप में हुई मौक़े पर पहुंच कर परिजनो ने शव की शिनाख्त की।सन्तलाल के दो वच्चे थे एक मृतका एवं एक पुत्र मृतका बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। मौके पर जीआरपी थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही में जुटी हुई थी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव