गोरखपुर आज अपराह्न नगर पंचायत पीपीगंज थाना क्षेत्र के गोलीगंज रेलवे क्रोसिंग के पास एक नवयुवती का ट्रेन से कट गयी घटनास्थल पर ही उसका मौत हो गया। मरने वाली लड़की पीपीगंज में सम्मिलित ग्राम सभा कोल्हुवा की निवासी थी जिसका नाम नेहा चौहान उम्र 20वर्ष, संत लाल चौहान की छोटी बेटी थी।पीपीगंज पुलिस द्वारा पंचनामा करके बॉडी पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेज दिया है। सूत्रों से पता चला है मरने वाली लड़की का शादी तय हो चुका था और परास्नातक में अध्ययनरत थी और उसके पिता एक निजी पैथोलॉजी में कार्यरत है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव