*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों पुरस्कार पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे
गोरखपुर/केंद्रीय शिक्षा, कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 89 वें संस्थापक सप्ताह समारोह के मंच से विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों एवं शिक्षकों को मार्गदर्शन भी दिया।
मुख्य महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों का स्वागत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. उदय प्रताप सिंह एवं आभार ज्ञापन दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश सिंह ने किया। समापन समारोह में लगभग 700 से अधिक छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं सील्ड मिले।
समारोह में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला,प्रो जेपी पांडेय, कुलपति,मदन मोहन मालवीय प्रौविवि के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय, महायोगी गुरू श्रीगोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति मेजर जनरल अतुल वाजपेयी,डॉ रामजन्म सिंह, महापौर सीताराम जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य साधना सिंह, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य चौधरी प्रमोद कुमार,प्रमथ नाथ मिश्र,राघवेन्द्र सिंह, विधायक शीतल पांडेय, विमलेश पासवान,महेन्द्र पाल सिंह,महन्त रविन्द्र दास, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अन्जू चौधरी, हरि प्रकाश मिश्रा, ईपीके मल्ल, डॉ मयाशंकर सिंह, प्रो राजवन्त राव, प्रो विनोद सिंह एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के सभी संस्थाओं के शिक्षक-कर्मचारी एवं प्रमुख प्रतिभागी उपस्थित थे।
इन्हें मिले सर्वश्रेष्ठ पदक
प्रमुख पुरस्कारों में श्रेष्ठतम् संस्था का गुरु श्री गोरक्षनाथ स्वर्ण पदक महाराणा प्रताप इण्टर कालेज गोरखपुर, श्रेष्ठतम् कर्मचारी का योगिराज बाबा ब्रह्म नाथ स्वर्ण पदक सोम बहादुर दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर, श्रेष्ठतम शिक्षक का योगिराज बाबा गम्भीर नाथ स्वर्ण पदक डॉ कमलेश कुमार मौर्य दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर, स्नातकोत्तर कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ स्वर्ण पदक महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़ गोरखपुर के एमएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सुजीत कुमार को, स्नातक कक्षाओं में श्रेष्ठतम विद्यार्थी का ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ स्वर्ण पदक श्री गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखनाथ मन्दिर गोरखपुर के शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र शशांक पांडेय एवं माध्यमिक वर्ग के श्रेष्ठतम विद्यार्थी का महाराणा मेवाड़ स्वर्ण पदक महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स गोरखपुर की कक्षा 12 की छात्रा अर्पणा पारिक को मिला।
शोभायात्रा में शामिल विद्यालयों को भी मिले पुरस्कार
शोभायात्रा में श्रेष्ठ अनुशासन एवं पथ संचलन के पुरस्कार मिले। शोभा यात्रा का प्रथम पुरस्कार महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज रामदत्तपुऱ गोरखपुर को द्वितीय पुरस्कार महाराणा प्रताप बालिका इण्टर कालेज सिविल लाइन्स गोरखपुर को तृतीय पुरस्कार महाराणा प्रताप कृषक इण्टर कालेज जंगल धूसड़ गोरखपुर को आौ प्रोत्साहन पुरस्कार दिग्विजयनाथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौक बाजार महराजगंज एवं मीराबाई महिला छात्रावास गोरखपुर को मिला।
इन विद्यार्थियों को मिले स्मृति पुरस्कार
महाराणा भगवत सिंह स्मृति पुरस्कार शिवांगी सिंह, डॉ हरिप्रसाद शाही स्मृति पुरस्कार आकांक्षा चौहान, डॉ तेज प्रताप शाही स्मृति पुरस्कार मेनका गुप्ता, लक्ष्मीशंकर वर्मा स्मृति पुरस्कार अंकित जायसवाल, स्वर्गीय चौधरी विनोद कुमार स्मृति पुरस्कार आशीष दूबे, चण्डी प्रसाद सिंह स्मृति पुरस्कार विशाल यादव, स्वर्गीय राम नरेश स्मृति पुरस्कार राहुल कुमार प्रजापति,सुशीला देवी स्मृति पुरस्कार पल्लवी मिश्र, मॉ गंगदेई देवी स्मृति पुरस्कार मुर्सरत जहां ,चौधरी रामलखन स्मृति पुरस्कार अम्बिका दूबे,चौधरी कृष्णा स्मृति पुरस्कार अंजू मिश्र, पंडित बब्बन मिश्र स्मृति पुरस्कार वैष्णवी अग्रहरि को मिला। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव