हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
रणजीत कुमार
प्राथमिक विद्यालय में लगी विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दर्जनो माडल किए प्रस्तुत,जमकर हुई सराहना
बच्चों ने दर्जनो तरह के माडल प्रस्तुत किए।
उतरांव (प्रयागराज)मिशन प्रेणा के तहत बहादुर पुर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में नौनिहालों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। जिसमें बच्चों ने दर्जनों तरह के माडल प्रस्तुत किए।इस अवसर पर प्रधानाध्यपिक ने विद्यार्थियों से गहन प्रश्न पूछे। जिनका छात्रों ने सटीक जवाब भी दिए।एआरपी अमित शुक्ला ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी विद्यार्थियों में विज्ञान पढ़ाने का सरल जरिया है।जो विद्यार्थियों के दिल में गहन जगह बना लेते हैं। प्रयोग द्वारा आसानी से सीख सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। तथा कहा कि भविष्य में सभी विद्यार्थी कक्षा छह से आठ के विज्ञान प्रदर्शनी में भाग ले तो सबसे सुंदर कार्य होगा।प्रधानाध्यपिका निर्मला मौर्या ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को न केवल कला अपितु विज्ञान के प्रति रुचि जागृत की है। जो उनके मन पर अंतर्मन पर गहन प्रभाव छोड़ जाएगी। उन्होंने इस प्रकार की प्रदर्शनी समय-समय पर आयोजित करने की मांग की। अभिभावक के रूप में गए संजय यादव ने नौनिहालों द्वारा बनाए गए प्रदर्शनी को देख जमकर प्रशंसा की।संजय यादव ने विद्यालय में नियुक्त अध्यापकों को धन्यवाद दिया कि ऐसे काबिल अध्यापक हर विद्यालय में रहे तो हर बच्चे के अंदर प्रतिभा निखरेगी। नौनिहालों द्वारा पवन ऊर्जा सौर ऊर्जा विज्ञान मॉडल बनाया गया और क्षमता प्रदर्शन किया गया।वही थर्माकोल रुई कागज अन्य चीजों से प्रदर्शनी में लगाए गए इंस्ट्रूमेंट के रूप में प्रयोग किया गया। उक्त अवसर पर विनय पांडे शिक्षक संकुल बलरामपुर,अरविंद मिश्रा, प्रीति गुप्ता,साधना सिंह,प्रमिला,लालती देवी,सविता मिश्रा, सुमन देवी, छाया श्रीवास्तव,सुनील जयसवाल,सीमा यादव,ग्राम प्रधान राजीव कुमार,संजय यादव महंगूपुर,चित्रेश यादव, सहित समस्त स्टाफ ने न केवल प्रदर्शनी का अवलोकन किया अपितु अति सराहना भी की।