*आम के पेड़ से युवती की लटकती मिली लाश
गोरखपुर बुधवार की सुबह आम के पेड़ से लटकती हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया। घटना सिकरीगंज थाना क्षेत्र के भेउसा उर्फ बनकटा के बेलदार टोला की है। युवती की पहचान उर्मिला उर्फ गुड़िया, पुत्री रोहित ,के रूप में हुई। युवती अपने नानी के घर पर रहती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। उधर गुड़िया की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। बताते चलें कि उर्मिला उर्फ़ गुड़िया, पिछले 6 महीने से भेउसा उर्फ बनकटा के बेलदार टोला में अपनी नानी के घर पर रहती थी। बुधवार की सुबह वह अपने कमरे में नहीं मिली। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की इस दौरान पता चला कि उसकी लाश पास के आम के पेड़ पर लटकी हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया सुसाइड का है। लेकिन सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। वहीं पर चर्चा है कि युवती की दोस्ती एक युवक से थी फिलहाल पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। युवती की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पूलिस पूछताछ के लिए उस युवक को भी बुलाया है जिससे गुड़िया की दोस्ती थी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव