हम भारती न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद
रिपोर्टर नवनीत गौतम
राष्ट्रीय कृषि योजना के अंतर्गत योजना का लाभ
फिरोजाबाद/16 दिसम्बर/जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के सभी किसान भाइयों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत “औद्यानिक फसलों की वैज्ञानिक खेती” विषय पर दो दिवसीय किसान मेला व सेमीनार का आयोजन 15 से 16 दिसम्बर तक किया गया, जिसमें आज द्वितीय दिवस में 150 किसानों को प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला उद्यान अधिकारी डा. संजीव कुमार वर्मा के द्वारा किसानों की 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों को ड्रिप सिंचाई पद्वति से केला व नीबू की खेती के बारे में बताया। इसके उपरान्त समुद्र सिंह ग्राम- नगला जाट वि0ख0- टूण्डला के आलू की फसल में मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से 3.4 है0 में लगाया गया है जिस पर कृषकों का भ्रमण कराया गया प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत दिये गये लाभ एवं अनुदान के बारे में जानकारी दी गई व ग्राम- सुजात नगर में सर्वेश गौतम पुत्र ओम प्रकाश गौतम के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया, जिसमें किसानों को गौ मूत्र का डिकम्पोजर बनाकर कीट नियंत्रण करते हुये जैविक खेती करने की प्रेरणा दी गई। गौतम द्वारा किसानों को वर्मीकम्पोस्ट एवं डिकम्पोजर तैयार करने के बारे में जानकारी भी दी गई तथा स्प्रिंकलर क्षेत्र का भ्रमण कराकर किसानों को फसल के उत्पादन में वृद्धि, पानी की बचत एवं किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में जानकारी दी गई।