अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 02 किलो यूरिया,एवं 500 ग्राम नौसादर के साथ अभियुक्तगण गिरफ्तार
जनवरी 29, 2022
0
अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व 02 किलो यूरिया,एवं 500 ग्राम नौसादर के साथ अभियुक्तगण गिरफ्तार
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पुर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के लिये चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक उरूवा बाजार द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबीर खास की सुचना पर बढ़या बुजुर्ग से अभियुक्ता सुदामी देवी पत्नी स्व0 धनई निवासी बढ़या बुजुर्ग थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर व अभियुक्त भोलू उर्फ ओसीद अहमद पुत्र स्व0 जुमराती निवासी देवराजपार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर के कब्जे से नाजायज 04 जरिकैन मे 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व लगभग 02 किलो यूरिया, व लगभग 500 ग्राम नौसादर बरामद हुआ है । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 16/2022 व मु0अ0सं017/2022 अन्तर्गत धारा 60/63 अबकारी अधि0 व धारा 272 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी का दिनांक-
28.01.2022 समय 13.30 बजे
गिरफ्तारी स्थान–
बहद ग्राम बढ़या बुजुर्ग थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. सुदामी देवी पत्नी स्व0 धनई निवासी बढ़या बुजुर्ग थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 50 वर्ष
2. भोलू उर्फ ओसीद अहमद पुत्र स्व0 जुमराती निवासी देवराजपार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 55 वर्ष
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1.16/2022 अन्तर्गत धारा 60/63 अबकारी अधि0 व धारा 272 भा0द0वि0थाना उरूवा बाजार गोरखपुर
2.17/2022 अन्तर्गत धारा 60/63 अबकारी अधि0 व धारा 272 भा0द0वि0थाना उरूवा बाजार गोरखपुर
बरामदगी-
04 जरिकैन मे 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व लगभग 02 किलो यूरिया, व लगभग 500 ग्राम नौसादर व शराब बनाने का उपकरण
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मौर्य थाना उरूवा बाजार गोरखपुर
2. उ0नि0 रविसेन यादव थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
3. हे0कां0 अनिल सिंह यादव थाना उरूवा बाजार गोरखपुर
4.का0 अदितेश यादव थाना उरूवा बाजार गोरखपुर
5.म0कां0 प्रीति दूबे थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
Tags