आज दिनांक 05 जनवरी 2022 को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत तहसील संभल
HumBhartiNewsजनवरी 05, 2022
0
हम भारती न्यूज जावेद अली तहसील रिपोर्टर गुन्नौर
आज दिनांक 05 जनवरी 2022 को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत तहसील संभल के एमजीएम डिग्री कॉलेज संभल, आचार्य मुक्तेश हकीम रईस सरस्वती इंटर कॉलेज संभल, शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज संभल, हिंदू इंटर कॉलेज संभल, शिव मंदिर लडम सराय सैनी धर्मशाला संभल,में बनाये गये मतदान केंद्र का जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र ने निरीक्षण किया। जिसमें संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी संभल के मतदान केन्द्र के समस्त बूथों पर बूथ संख्या, बी0एल0ओ0 का नाम मोबाईल नम्बर सहित एवं अन्य संबंधित आवश्यक जानकारियों को सूचना पट्ट पर अंकित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइट, पीने हेतु स्वच्छ पानी, रैंप आदि मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 15 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जानकारी करने पर बताया गया कि वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु पूर्ण चुके छात्र/छात्राओं का टीकाकरण शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी छात्र/छात्रा टीकाकरण से किसी भी दशा वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक श्री चक्रेश मिश्र ने सुरक्षा को लेकर बारीकी से निरीक्षण किया एवं संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बूथों का निरीक्षण यथाशीघ्र किया जाए। एवं मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए। चुनाव के समय किसी भी प्रकार की सुरक्षा से संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संभल, संबंधित थानाध्यक्ष, तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।