संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
मास्क नहीं पहनने वालों पर गिरा प्रशासन का डंडा ,
14 दिन में 5 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना
वसई ; - वसई-विरार में बड़ी संख्या में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और सरकार ने कड़े नियम लागू किए हैं. इसके लिए नगर पालिका के साथ पुलिस प्रशासन नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पिछले 14 दिनों में हजारों नागरिकों पर कार्रवाई की गयी है। और उनसे 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। ज्ञात हो कि , वसई-विरार नगर पालिका क्षेत्र में दिसंबर में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई थी। हालांकि, जनवरी की शुरुआत से ही मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी थी। फिलहाल घर में मरीजों की संख्या 800 प्रतिदिन है। इसलिए इस समय वसई विरार क्षेत्र में कुल 8000 मरीज उपचाराधीन हैं। मरीजों की इस बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त नियम जारी किए हैं और पाबंदियां लगाई हैं. लिहाजा नगर निगम प्रशासन व पुलिस प्रशासन तैयार होकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. लेकिन फिर भी शहर में कई लोग नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले नागरिकों की संख्या अधिक है और उनके खिलाफ वसई में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। पिछले 14 दिनों में कुल 2,985 नागरिकों पर जुर्माना लगाया गया है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि इनके पास से 5 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.फिलहाल वसई-विरार सीमा पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. लेकिन दूसरी ओर अधिक नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित विवाह समारोहों, सामाजिक समारोहों व अन्य आयोजनों पर भी कार्रवाई की जा रही है. पाबंदियों के मुताबिक रात 9 बजे के बाद कर्फ्यू और सुबह कर्फ्यू के चलते रात 9 बजे के बाद प्रतिष्ठानों, दुकानों और होटलों को खुले रहने की इजाजत नहीं है. हालांकि वसई विरार नगर निगम की ओर से स्थापना जारी रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब तक चार शादियों में कार्रवाई करने पर उनसे 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है।