आचोले पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है।
HumBhartiNewsजनवरी 11, 2022
0
संवाददाता हम भारती न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
युवती ने की आत्महत्या
वसई ; - आचोले पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि कुमारी उषा आनन्त चव्हाण (19),अलकापुरी नालासोपारा पूर्वक्षेत्र में रहती थी। बताया गया है कि,10 जनवरी की रात्रि में किसी अज्ञात कारण वश हाल में लगें सीलिंग पंखे में ओढ़नी की सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की तहकीकात पुलिस कर रही है।