संवाददाता हम भारती न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
ऑनलाइन लॉटरी में कार्रवाई,6 लोगो पर केस दर्ज
वसई ; - मानिकपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नवघर वसई पूर्वक्षेत्र में ऑनलाइन लॉटरी की दुकान पर पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमे 6 लोगो पर विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि शॉप नं.15,धुरी काम्प्लेक्स नवघर वसई पूर्व इलाके में ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन लॉटरी के परिणाम पर नंबर गेम खेलने के लिए ऑनलाइन लॉटरी की दुकान में कंप्यूटर का उपयोग करके लॉटरी टिकट बेचने आदि कुल 26,980 रुपये का माल जप्त किया गया।पुलिस ने कहा कि मामले में आरोपी अशोक रुद्रप्रसाद यादव,देवी पटेल,सुभाष जायसवाल ,मनोज पात्रों, नागेश गौड़ और शांताराम म्हस्कर के ऊपर उक्त थाने में केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।