संवाददाता हम भारती न्यूज़
अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
सुप्रसिद्ध कथा वाचक परमपूज्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में 1 फरवरी से सुरु होगा श्रीमद भागवत महापुराण
बस्ती : - संत सनातन धर्म सहित विश्व मे हिंदुत्व की अलख जगाने वाले श्रीधाम वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक डॉ.श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज के कृपा पात्र ओजस्वी कथा वाचक भागवताचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के मुखार बिंदु से 1 फरवरी से आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन स्थान गांव व पोस्ट बढ़नी जिला बस्ती में किया गया है। अयोध्या की पावन भूमि में जन्में प्रकांड विद्वान पंडित भागवताचार्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा उनके भक्तों को कथा का रसपान कराया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक अनिरुद्ध मिश्रा जी हैं इस कथा के मुख्य यज्ञाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी संस्थापक ज्योतिष सेवा केंद्र के उपस्थित में संपन्न कराया जाएगा।
श्रीमद भागवत महापुराण कथा की मुख्य यजमान चंद्रावती मिश्रा जी हैं व्यास जी ने मीडिया से साक्षात्कार के दरम्यान बताया कि इस क्षेत्र में मैं कई बार श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करा चुका हूँ वर्ष 2022 की जनपद बस्ती में मेरा यह पहला कार्यक्रम है मैं सभी भागवत भक्तों से अनुरोध करता हूँ कि वे 1 फरवरी से निरंतर 8 फरवरी तक चलने वाले श्रीमद भागवत महापुराण कथा के कार्यक्रम स्थल ग्राम व पोस्ट बढ़नी जिला बस्ती में उपस्थित रहकर कथा का रसपान करें व 9 फरवरी को कथा समापन व महाप्रसाद का लाभ लें और क्षेत्र के समस्त भागवत प्रेमी इस पुनीत कार्य के भागीदार बने और अपने जीवन को कृतार्थ करें
सुप्रसिद्ध कथा वाचक परमपूज्य कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में 1 फरवरी से सुरु होगा श्रीमद भागवत महापुराण
जनवरी 31, 2022
0
Tags