मजनू चौकी अंतर्गत जमुआर में 2 कार आमने-सामने टकराई, 4 लोग घायल
चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत जमुआर में आज सुबह 10:30 बजे स्विफ्ट डिजायर और इनोवा कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हुई। जिसमें 4 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10:30 बजे स्विफ्ट डिजायर कार जमुआर के पास फोरलेन पर उल्टे साइड से आ रही थी दूसरी तरफ से आ रही इनोवा कार ने उसमें जोरदार टक्कर मारी जिसमें दोनों कार के परखच्चे उड़ गए।स्विफ्ट डिजायर कार में सवार डॉ अरविंद कुमार पांडे व एक अन्य बुरी तरीके से चोटिल हुए वहीं इनोवा में सवार दो व्यक्ति भी घायल हुए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मजनू चौकी इंचार्ज गुरु प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा मौके पर राहत कार्य जारी है दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
मजनू चौकी अंतर्गत जमुआर में 2 कार आमने-सामने टकराई, 4 लोग घायल
जनवरी 12, 2022
0
Tags