सहजनवा में वनरक्षक श्रेष्ठा श्रीवास्तव के मदद से पकड़ा गया अजगर
HumBhartiNewsजनवरी 12, 2022
0
सहजनवा में वनरक्षक श्रेष्ठा श्रीवास्तव के मदद से पकड़ा गया अजगर
गोरखपुर सहजनवा तहसील अंतर्गत बीती रात 10:00 बजे वन विभाग को सूचना मिली की हरपुर क्षेत्र के कुआवल कला के रहने वाले अभिषेक कुमार के घर में अजगर निकला है, जिसको तत्काल प्रभाव से वन विभाग की वनरक्षक श्रेष्ठा श्रीवास्तव ने अपने दैनिक कर्मी सुनील और सजेश के साथ मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा, वनरक्षक श्रेष्ठता श्रीवास्तव ने बताया कि अजगर को पकड़कर हमलोग सहजनवा के रेंज ऑफिस में ले गए, तत्पश्चात उसे प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव