एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाले पीआरवी जवानों को 2100-2100 नगद दीया इनाम
HumBhartiNewsजनवरी 05, 2022
0
गुलरिया पुलिस ने दो गौ तस्कर को किया गिरफ्तार
एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाले पीआरवी जवानों को 2100-2100 नगद दीया इनाम
गोरखपुर।पुलिस बल पर पथराव व फायरिंग कर गोरखपुर व अन्य जनपदो मे दहशत पैदा करने वालें गौ तस्कर के गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 3 जनवरी2022 को का0 देवीशंकर यादव कमाण्डर पीआरवी 0331 द्वारा थाना गुलरिहा पर मु0अ0सं0 004/22 धारा 307/392/504/506/427/353 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर मनोज कुमार अवस्थी को तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देशित किया पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय वरिष्ठ उपनिरीक्षक के साथ घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों असलम पुत्र अहमद शाह निवासी काजीपुर टोला सुकरौली थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर व मन्नु पुत्र पन्नेलाल निवासी छोटी रेतवहिया जंगल धुषण थाना पिपराईच गोरखपुर को गिरफ्तार किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने प्रेस वार्ता कर बताया की का0 देवीशंकर यादव (कमाण्डर ) पीआरवी0331 गाड़ी संख्या यू0पी0 32डीजी 0331 03/01/022 की रात्रि करीब 12.30 बजे सब कमाण्डर म0का0 चन्द्रकला कन्नौजिया एवं म0का0 बन्दना और चालक होमगार्ड राधेश्याम तिवारी के साथ रात्रि डियूटी मे थे कि एक पिकप की गाड़ी नं0 बीआरओ5जीबी1380 आकर रुकी गाड़ी संदिग्ध होने पर पुलिस वालों द्वारा हूटर साइरन का प्रयोग करते हुए गाड़ी से उतरकर पिकप के पास जाकर चेक करने का प्रयास किया गया कि अचानक उक्त पिकप गाड़ी से तीन चार की संख्या में व्यक्ति उतरे और जान माल की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पथराव करते हुए अन्धा धुंध फायरिग करने लगे । पुलिस वाले अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए गाड़ी से दूर हट गये अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी के अन्दर घुसकर गाड़ी में रखा मो0 वीबो स्मार्टफोन कलर गोल्डेन IMEI नं0 -864666037352211 एवं 2ND IMEI- 864666037352203 और करीब 500- 600 रुपये नगद कार के डैसबोर्ड से लूटकर गाली गलौज देते हुए उक्त पिकअप लेकर भाग गये पथराव के कारण गाड़ी काफी छतिग्रस्त हो गयी थी गिरफ्तार किए गए गौ तस्कर अन्य मुकदमे में भी संलिप्त रहे हैं मु0अ0सं0 004/22 धारा 307/395/504/506/427/353/412 भादवि0 व 7 CL A ACT थाना गुलरिहा गोरखपुर मु0अ0स0 463/21 धारा 504,506,336,427 भादवि व 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना शाहपुर गोरखपुर मु0अ0स0 01/2022 धारा 147,323,427,504,506,307 भादवि व 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 थाना शाहपुर गोरखपुर मु0अ0स0 677/21 धारा 147,352,353,427 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर मु0अ0स0 328/21 धारा 147,148,307,427,353,352 भादवि थाना कैण्ट गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा ने हे0का0 अनिल कुमार व का0 दयाशंकर पटेल को घटनास्थल पर तत्परता पूर्वक पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही करने के सम्बन्ध मे कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु 2100 -2100 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव