हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
दिनांक 22 जनवरी 2022 को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन
माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार श्री कालीचरण-।। प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय संभल स्थित चंदौसी तथा संगीता भार्गव की विशेष पीठ आज दीवानी न्यायालय परिसर में आज दिनांक 08 01-2022 को 11:00 बजे पारिवारिक विवादों का बिना मुकदमा दाखिल किए फ्री लिटिगेशन स्तर पर सुनवाई हेतु बैठेगी। दिनांक 22, 1, 2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन परिवार न्यायालय दीवानी न्यायालय परिसर संभल में किया जा रहा है। न्यायालय परिसर में स्थापित हेल्प डेस्क में वैवाहिक विवादों को बिना बाद डायल किए ही फ्री लिटिगेशन बिस्तर पर सरल समाधान किए जाने के लिए संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
नोडल अधिकारी बबीता पाठक ने बताया कि वैवाहिक विवादों में पंडित पति पली मात्र एक प्रार्थना पत्र के आधार पर बिना मुकदमा दर्ज करायेविशेष लोक अदालत के अवसर पर अपने विवादों को आपसी सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित करा सकते हैं।
प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के लिए कोई शुल्क दे नहीं होगा और ना ही पक्षकारों को अधिवक्ता के माध्यम से आने की आवश्यकता है।
मात्र प्रार्थी अपना तथा विपक्ष का नाम पता मोबाइल नंबर विवाद का संक्षिप्त विवरण व पहचान पत्र की छाया प्रति लेकर बिना मुकदमा दर्ज कराए ही विशेष लोक अदालत के लिए गठित पीठ के समक्ष सुनवाई करा सकते हैं।
दिनांक 22 जनवरी 2022 को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन
जनवरी 07, 2022
0
Tags