हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के स्मृति में कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया 2 मिनट मौन धारण।
भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में कलेक्ट्रेट परिसर बहजोई स्थित शहीद स्मारक पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट मौन रखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई।
आयोजित कार्यक्रम के क्रम में डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार त्रिवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में शहीद दिवस हर साल 30 जनवरी और 23 मार्च को भारत की स्वतंत्रता गौरव कल्याण और प्रगति के लिए लड़ने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। नाथूराम गोड़से ने 30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह आशुलिपिक जिला अधिकारी, नरेश पाल नाजिर, राकेश प्रताप सहित अन्य कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के स्मृति में कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया 2 मिनट मौन धारण।
जनवरी 31, 2022
0
Tags