आज दिनांक 30-01-2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर
जनवरी 31, 2022
0
आज दिनांक 30-01-2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में रिक्रूटों की मीटिंग की गयी । जिसमें उन्हे इंडोर व आउटडोर प्रशिक्षण को मन लगाकर करने, साफ-सफाई व स्वास्थ्य पर ध्यान देनें, ज्ञानवर्धन करने, अच्छे सैनिक बननें के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिया गया । रिक्रूटों की समस्याओं को सुना गया तथा उसका निस्तारण भी किया गया । इस अवसर पर आरटीसी प्रभारी, आईटीआई एवं पीटीआई भी मौजूद रहे ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
Tags