Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

अनियंत्रित ऑटो पलट जाने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

 हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
 अनियंत्रित ऑटो पलट जाने से एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए जिनमें एक बच्ची की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है।

इटावा जसवंत नगर प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ऑटो चालक लहरा कर चला रहा थाऑटो।
            दोपहर 12:30 बजे करीब उतरई गांव निवासी लाल बहादुर अपनी 40 वर्षीया पत्नी मनोज कुमारी व 5 वर्षीय पुत्री अनुष्का समेत कुल 5 लोग ऑटो संख्या यूपी 75 बीटी 3895 में सवार होकर जसवंतनगर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। छिमारा रोड पर महलई मोड़ से पहले एक कोल्ड स्टोरेज के निकट अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर रोड पर उल्टी तरफ की ओर पलट गया जिससे लाल बहादुर के पैर में चोट आई उनकी पत्नी का एक हाथ टूट गया तथा 5 वर्षीय बच्ची का जबड़ा टूट गया। उनके एक पुत्र व पुत्री को भी हल्की फुल्की चोटें आईं हैं। घटना के दौरान ही चालक मौका पाकर ऑटो छोड़ कर फरार हो गया। आसपास के मौजूद दुकानदारों राहगीरों ने किसी तरह क्षतिग्रस्त हुए ऑटो से घायलों को निकाला और एंबुलेंस बुलवाई जिससे सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। सूचना पर घटनास्थल पहुंचे उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह ने ऑटो को थाना कोतवाली में लाकर खड़ा करवा दिया है ऑटो चालक की तलाश की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies