हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
सपा की मासिक बैठक संपन्न आगामी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
प्रयागराज) प्रतापपुर विधानसभा के डुडुवा अभिषेक गैस एजेंसी पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कार्यकर्ताओं ने की। मासिक बैठक में गठबंधन पार्टी से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी,अपना दल कृष्णा व भीम सेना के कार्यकर्ताओं के साथ मासिक बैठक की गई। बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्याम लाल पाल रहे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाना है। जिससे प्रदेश का विकास हो सके। वर्तमान सरकार रवैये से जनता त्रस्त है। महंगाई कमर तोड़ दी है। युवा बेरोजगार है भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजबहादुर यादव ने कि। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार में गरीबों पर जुल्म किया जा रहा है। इस आतताई सरकार से लोग ऊब चुके हैं इस बार जरूर ही लोग समाजवादी का दामन थामेंगे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई।बैठक का संचालन प्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष योगेश पाल ने किया व रंगीलाल ने किया। आयोजक अभिषेक यादव व डॉक्टर सोहन लाल यादव ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर राम लखन यादव,इंद्रेश कुमार पटेल, सर्वेश यादव, शैलेंद्र यादव, मोहम्मद फैज, दिनेश यादव,मोहम्मद मुमताज, अशोक यादव,बब्बू यादव माफिया, कल्लू यादव,अनिल पटेल,रामदेव यादव, शिक्षक सभा, सपा नेता नागेंद्र यादव,इन्द्र बहादुर यादव सेक्टर अध्यक्ष उतरांव,नवाब मंसूरी,मोहम्मद आरिफ, ओम प्रकाश यादव,अमन यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य,दिनेश यादव,हरिओम पाल,अशोक प्रधान, जितेंद्र यादव, संदीप भोजवाल, आशीष यादव, शैलेश यादव, विनोद प्रधान,रोहित पाल,चन्द्र शेखर पटेल,विजय भारतीय,मोहम्मद सलीम,घनश्याम यादव आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
सपा की मासिक बैठक संपन्न आगामी चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
Tags
HumBhartiNews
humbhartinews live TV 24x7में आप सभी का स्वागत है देश विदेश की खबरों से आपको कराएंगे रूबरू ताकि आप समझे खबर की अंदर का सच समाज में सकारात्मक दिशा देने वाले समाचार
राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी अटूट आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं । हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। हम विभिन्न जाति, धर्म, लिंग, भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है ।अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं। पोर्टल पर प्रकाशित समाचारों ,विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है । प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी । जय हिंद जय भारत
humbhartinewslive24x7@gmail.com