राष्ट्रीय स्तर पर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश व चोरी की क्रेटा गाड़ी व नाजायज चरस बरामद
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस सुंयुक्त टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर के वाहन चोर गिरोह के दो शातिर अभियुक्त 1. खल्लीलूरहमान खान पुत्र अबुबकर सिद्दीकी निवासी कोकिला मौलवीपारा पोस्ट चकला थाना अभयपुर जिला बोगांईगाँव असम 2. शेख मुबारक पुत्र स्व0 शेखनथुनी निवासी रमौली पोस्ट सैदपुर थाना सिकारपुर जिला बेतिया बिहार को गिरफ्तार किया गया । इनके पास से दिनांक 17.01.2022 को नन्दानगर अण्डर पास से चोरी की गयी क्रेटा गाड़ी व चोरी करने में प्रयुक्त की गयी क्विड चार पहिया वाहन बरामद किया गया तथा इनके पास से 2.800 कि0ग्राम नाजायज चरस बरामद किया गया । इन लोगो के द्वारा थाना क्षेत्र रामगढ़ताल व थाना क्षेत्र कैण्ट मोहद्दीपुर के पास से दो अन्य क्रेटा चार पहिया वाहन चोरी की गयी थी । जिसकी बरामदगी हेतु टीम रवाना की गयी है । पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व में थाना क्षेत्र में क्रेटा गाड़ियों की चोरी करने वाला गिरोह पुनः जनपद में आने वाला है । इसी सूचना पर पुलिस द्वारा गाढ़ा बन्दी कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 2.8 किलोग्राम नाजायज चरस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 65/22 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया एवं बरामदशुदा चोरी के क्रेटा गाड़ी के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी विवरणः-
मुखबिर खास से सूचना मिली कि अभियुक्तगण उपरोक्त क्रेटा वाहन के चोरी करने के फिराक में कुशीनगर की तरफ से गोरखपुर आ रहे है अगर आप कुड़ाघाट के पास गाढ़ाबंदी करे तो पकडे जा सकते है, मुखबिर खास कि बात पर विश्वास कर मय मुखबीर खास मय टीम के कुड़ाघाट गाड़ा बंदी करके अभियुक्तगण 1. खलूलरहमान पुत्र अबुबकर सिद्दीकी निवासी कोकिला मौलवीपारा पोस्ट चकला थाना अभयपुर जिला बोगांईगाँव असम 2. शेख मुबारक पुत्र स्व0 शेखनथुनी निवासी रमौली पोस्ट सैदपुर थाना सिकारपुर जिला बेतिया बिहार को कुड़ाघाट तिराहे पास पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति राम प्रताप सिंह निवासी असम मौके से भागने में सफल रहा । पकड़े गये अभियुक्त खलीलूल रहमान से पूछताछ करने पर बताया कि मैं असम में एक गैरेज मे काम करता था वही पर शेख मुबारक दर्जी का काम करता था वहीं से हम लोगो से दोस्ती हुई थी । वर्ष 2019 में खलीलूल रहमान थाना क्षेत्र पलटन बाजार असम से पिकअप बोलोरो चोरी करने में जेल गया था । जहाँ पर जेल में राम प्रताप सिंह से मुलाकात हुयी जेल से छुटने पर राम प्रताप सिंह व खलीलूल रहमान तथा शेख मुबारक ने पैसा कमाने की चाहत में गलत रास्ते पर चले । जहाँ पर उनकी मुलाकात दिमापुर नागालैण्ड के शातिर वाहन चोर के सरगना शब्बीर उर्फ डेविड से हुयी एवं शब्बीर ने ही खलीलूल रहमान व राम प्रताप सिंह अपने पास बुलाकर सेनापति मणिपुर में हुण्डई की गाड़ियों को खोलने के साफ्टवेयर की ट्रेनिंग दी तथा साफ्टवेयर उपलब्ध कराया जिसकी कीमत लगभग 2 लाख से 3 लाख के बीच है जो प्रति 3 माह पर अपडेट करायी जाती है । खलीलूल रहमान ने अपने साथी शेख मुबारक उर्फ मुन्ना से क्रेटा गाड़ी चोरी करने व अच्छा पैसा कमाने की बात बतायी तो लालच में शेखमुबारक ने बताया कि मैं बेतिया बिहार का रहने वाला हूँ मै अक्सर गोरखपुर जाता हूँ वहाँ पर बहुत क्रेटा टाप मॉडल आसानी से मिल जायेगी । इसी वजह से हम लोगो ने गोरखपुर जिले को चुने और अपनी क्विड गाड़ी से जिसका नम्बर AS19K1161 है , से आते थे एवं गोरखपुर पहुचने से पूर्व गाड़ी का नम्बर प्लेट UP32HZ0889 लगा देते थे जो क्विड गाड़ी का ही नम्बर था और इस नम्बर को हम लोग ओएलएक्स पर बिक्री हेतु डाली गयी क्विड गाड़ी से देखे थे गोरखपुर पहुँच कर हम लोग रास्ते में मैन रोड पर खड़ी क्रेटा गाड़ियो की रेकी करते थे एवं जब आश्वस्त हो जाते थे तब साफ्टवेयर का प्रयोग कर ड्राइवर के पास के गेट का सीसा तोड़कर साफ्टवेयर का प्रयोग कर गाड़ी को स्टार्ट कर चोरी कर ले जाते थे । गाडियो में लगा GPS जो क्रेटा गाडी में LCD के पीछे लगा रहता है उसको निकाल देते थे औऱ आराम से देवरिया के रास्ते बिहार होते असाम चले जाते थे । हम लोग रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाजा से बचने के लिए बाईपास के रास्ते निकलते थे ताकी कहीं टोल पर पहचान न हो फूटेज प्राप्त ना हो । असम पहुचकर हमलोग दिमापुर ( नागालैण्ड ) मे गाड़ियों को ले जाकर सब्बीर को देते थे जिसके बदले में सब्बीर एक गाड़ी की कीमत 3 से 4 लाख के बीच देता था । हम लोग एक गाड़ी क्रेटा चोरी कर फ्री में सब्बीर को दिये थे । जिसके बदले में साफ्टवेयर का पैसा चुकता हुआ था । सब्बीर उक्त वाहनो को अपने साथी कृष सेमा के माध्यम से भूटान व वर्मा आदि देशो में अच्छे दामों पर बिक्री कर देते है । हमने गोरखपुर के रामगढ़ताल व मोहद्दीपुर से जो क्रेटा टाप माडल गाड़ी चोरी किया था उसे सब्बीर के हाथो बिक्री कर दिया जो गाड़ियाँ म्यामांर में पहुँच चुकी है । पूछताछ मे बताया कि नागालैण्ड , भूटान व म्यांमार देश में क्रेटा गाड़ियों की मांग अधिक है । इसी कारण हमलोग सिर्फ क्रेटा गाड़ियों को ही चोरी करते हैं तथा बताया कि सब्बीर और कृष सेमा इस गिरोह के सरगना है । भारत के अन्य राज्यों जैसे पटना , इन्दौर , दिल्ली व हरियाणा में हम लोग जैसे अनेको लोग इस गिरोह में सक्रिय हैं । जो पटना , इन्दौर ,दिल्ली , हरियाणा से वाहन चोरी कर नागालैण्ड ले जाते है और आसानी से गाड़ियों की बिक्री कर देते हैं । असम पुलिस और कृष सेमा के गैंग से भी एक बार मुठभेड़ हुयी थी जिसमें कृष सेमा के बांह में गोली लग गयी थी । तभी से वह किसी के सामने नहीं आता है, हम लोगो पर असम के कई थानों पर वाहन चोरी के मुकदमें पंजीकृत है लेकिन हम लोगो की गिरफ्तारी वहाँ की पुलिस नही कर पायी थी । आज हम लोग क्रेटा गाडियों की रैकी कर गोरखपुर में चोरी करने आये थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया । हम लोग इंज्वाय करने हेतु नेपाल भी जाते है जहाँ से चरस खरीदकर लाते है और साथ ही ले जाकर नागालैण्ड,आसाम में अच्छे दामो मे बेच देते है । मुन्ना उर्फ शेखमुबारक अपने गांव में हुये मुखिया के चुनाव में मुखिया पद का प्रत्याशी भी रह चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. खलूलरहमान पुत्र अबुबकर सिद्दीकी निवासी कोकिलामौलवीपारा पोस्ट चकला थाना अभयपुर जिला बोगांईगाँव असम
2. शेख मुबारक पुत्र स्व0 शेखनथुनी निवासी रमौली पोस्ट सैदपुर थाना सिकारपुर जिला बेतिया बिहार
फरार अभियुक्त – राम प्रताप सिंह निवासी ललोक जिला नार्थ लखीमपुर असम
अपराधिक इतिहास/बरामदगी –
1. खलूलरहमान पुत्र अबुबकर सिद्दीकी निवासी कोकिलामौलवीपारा पोस्ट चकला थाना अभयपुर जिला बोगांईगाँव असम
मु0अ0सं-244/19 धारा-379/411 भादवि थाना पल्टन बाजार गोहाटी आसाम
मु0अ0सं-745/21धारा-379 भादवि थाना वंगर्डगाँव सदर जिला वेगईगाँव आसाम
मु0अ0सं-441/21 धारा- 379 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं-821/21 धारा-379 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 43/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 66/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. शेख मुबारक पुत्र स्व0 शेखनथुनी निवासी रमौली पोस्ट सैदपुर थाना सिकारपुर जिला बेतिया बिहार
मु0अ0सं0 – 36/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकारपुर बेतिया बिहार
मु0अ0सं-441/21 धारा- 379 भादवि थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं-821/21 धारा-379 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 43/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 66/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगीः-
एक अदद चोरी का क्रेटा गाड़ी ( चारपहिया )
2.8 किलोग्राम नाजायज चरस
एक अदद क्विड गाड़ी (घटना में प्रयुक्त )
गिरफ्तारी का स्थान /समय -
दिनांक 28.01.2022 समय 23.20 बजे कूड़ाघाट तिराहा
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. नि0 श्री सुनील कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. व0उ0नि0 मनीष कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 श्री अभिनव मिश्रा थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. हे0का0 मोहसिन खान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. हे0का0 अमित सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. हे0का0 धीरज सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9. का0 राहुल कुमार शाह थाना कैण्ट जनपद गोरखुपर
10. का0 विनोद कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
11. का0 अशोक कुमार यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
12. म0का0 अनुप्रिया सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
13. का0 नमित मिश्रा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर महोदय द्वारा पुलिस टीम को गिरफ्तारी व बरामदगी करने पर उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपये का नगद इनाम दिया गया ।हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव*
राष्ट्रीय स्तर पर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश व चोरी की क्रेटा गाड़ी व नाजायज चरस बरामद
जनवरी 30, 2022
0
Tags