इनर व्हील क्लब ऑफ़ गोरखपुर द्वारा इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर पहल अन्न्कोश संस्था में राशन प्रदान किया गया।
HumBhartiNewsजनवरी 12, 2022
0
इनर व्हील क्लब ऑफ़ गोरखपुर द्वारा इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर पहल अन्न्कोश संस्था में राशन प्रदान किया गया।
पहल अन्न्कोश संस्था मैडिकल कॉलेज मे एन्सेफलाईटीस रोगियों के परिजनों,बच्चों एवं अन्य मरीज़ों की सुविधा के लिए मुफ्त भोजन प्रदान करने का कार्य कई वर्षों से कर रही है ।वर्तमान मे अन्न्कोश, संसाधन की कमी से जूझ रहा है, इसलिए इस नेक कार्य को सुचारु रूप से चलाने के लिए इनरव्हील क्लब आफ गोरखपुर की ओर से ज़रूरी राशन सामाग्री जैसे आटा, दाल, चावल, तेल, आलू इत्यादि प्रदान कराया गया , जिससे कि ज़रूरतमंदों को निरंतर लाभ मिलता रहे। इस सेवा कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकोल का विषेश ध्यान रखा गया। इस अवसर पर अध्यक्षा मधुलिका सिंह, शोभना अग्रवाल, संजीता बथवाल, अनिता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सचिव कविता, सरोज, डिंपल आदि उपस्थित रहीं । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव