किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल
गोरखपुर थाना चिलुआताल क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत एक गांव में कुछ दिन पहले किशोरी के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था जिसके संदर्भ में स्थानीय थाने में मुकदमा 004/22 धारा 376 342506 भादवी 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले में वांछित अभियुक्त की तलाश पुलिस को तभी से थी आज मजनू चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद मय हमराही क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए थे कि मुखबिर खास ने बताया कि उपरोक्त मामले से संबंधित अभियुक्त जगतबेला स्टेशन पर बैठा हुआ है, और कहीं जाने की फिराक में है मूखवीर खास की बात पर विश्वास कर चौकी प्रभारी मजनू गुरुप्रसाद मय हमराही जगतबेला रेलवे स्टेशन पर पहुंचे वहां पर मुखबीर ने दूर से ही इसारा कर वहां से हट गया। जिसको मजनू चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद ने मय हमराही कांस्टेबलों की मदद से घेर कर आज लगभग 10:15 बजे पकड़ लिया। पकड़े जाने जामा तलाशी के बाद पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सूरज शर्मा उम्र 19 वर्ष पुत्र उमाशंकर शर्मा निवासी भीटीनी थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर बताया। युवक के पकड़े जाने के बाद चौकी प्रभारी मजनू गुरु प्रसाद द्वारा जरिए दूरभाष युवक के पिता उमाशंकर शर्मा को सूचना दी गई। सूचना के बाद युवक को आवश्यक कार्रवाई करते हुए आज न्यायालय भेजा गया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
किशोरी के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल
जनवरी 11, 2022
0
Tags