आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से होगा पालन-श्रावण कुमार
HumBhartiNewsजनवरी 09, 2022
0
हम भारती न्यूज़ प्रयागराज
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से होगा पालन-श्रावण कुमार
प्रयागराज।हँड़िया।विधानसभा 2022 का चुनावी बिगुल बजते ही उतरांव में थाना अध्यक्ष श्रावण कुमार ने आचार संहिता लगते ही सख्ती दिखाते हुए पुलिस बल के साथ चुनावी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग को हटवाया।श्रावण सिंह ने बताया कि किसी भी दशा में चुनाव प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर आदि न लगाएं। सभी लोग आदर्श आचार संहिता का पालन करे। उतरांव क्षेत्र मे गलियों से लेकर बाजार, तिराहे-चौराहो पर लगे चुनावी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटाए गए।उन्होंने यह भी बताया की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । आचार संहिता लागू होते ही कई पाबंदियां लग जाती हैं।नियमों का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग कड़ी कार्रवाही भी करता है ।सरकारों को तमाम तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ता है।