जेल से छूटे हुए अपराधी की जमानत लेने वाले करेंगे उनकी निगरानी
गोरखनाथ थाने पर अपराधियों के संबंध में जमानत लेने वालों के साथ एक अहम मीटिंग
गोरखपुर- गोरखनाथ थाने पर अपराध के समबन्ध में जेल से बाहर घूम रहे अपराधियों पर लगाम लगाने के प्रयास में एसएसपी विपिन ताडा ने उनकी निगरानी के लिए एक और अभियान चलाया है उपस्थित सभी थानेदारों को यह आदेश दिया गया है कि बाहर घूम रहे अपराधियों की जमानत दारो की मीटिंग कर बदमाशों के बारे में जानकारी करें और उन्हें बताएं कि अगर किसी भी तरह की बाहर घूम रहे बदमाश घटना करते हैं तो जमानतदार भी दोषी होगा इसलिए पुलिस के सहयोग में उन पर निगरानी रखें आप को जो भी जानकारी हो मुकामी पुलिस को अवगत कराएं इसी क्रम में आज गोरखनाथ स्पेक्टर मनोज सिंह ने जमानतदार ओं को बुलाकर एक मीटिंग किया और जेल से जमानत पर छूटे हुए है उनके बारे में जानकारी की क्या करते हैं और कहां रहते हैं उन्होंने उन बदमाशों के बारे में भी पूछा जिनकी इन लोगों ने जमानत ली है उन्होंने जमानत लेने वालों को आगाह किया कि जो भी बदमाश बाहर है जिसकी आपने जमानत रिहाई कराया है उस पर निगरानी रखें और अगर किसी तरीके का अपराध करते हैं तो आप भी दोषी होंगे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जेल से छूटे हुए अपराधी की जमानत लेने वाले करेंगे उनकी निगरानी गोरखनाथ थाने पर अपराधियों के संबंध में जमानत लेने वालों के साथ एक अहम मीटिंग गोरखपुर- गोरखनाथ थाने पर अपराध के समबन्ध में जेल से बाहर घूम रहे अपराधियों पर लगाम लगाने के प्रयास में एसएसपी विपिन ताडा ने उनकी निगरानी के लिए एक और अभियान चलाया है उपस्थित सभी थानेदारों को यह आदेश दिया गया है कि बाहर घूम रहे अपराधियों की जमानत दारो की मीटिंग कर बदमाशों के बारे में जानकारी करें और उन्हें बताएं कि अगर किसी भी तरह की बाहर घूम रहे बदमाश घटना करते हैं तो जमानतदार भी दोषी होगा इसलिए पुलिस के सहयोग में उन पर निगरानी रखें आप को जो भी जानकारी हो मुकामी पुलिस को अवगत कराएं इसी क्रम में आज गोरखनाथ स्पेक्टर मनोज सिंह ने जमानतदार ओं को बुलाकर एक मीटिंग किया और जेल से जमानत पर छूटे हुए है उनके बारे में जानकारी की क्या करते हैं और कहां रहते हैं उन्होंने उन बदमाशों के बारे में भी पूछा जिनकी इन लोगों ने जमानत ली है उन्होंने जमानत लेने वालों को आगाह किया कि जो भी बदमाश बाहर है जिसकी आपने जमानत रिहाई कराया है उस पर निगरानी रखें और अगर किसी तरीके का अपराध करते हैं तो आप भी दोषी होंगे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनवरी 26, 2022
0
Tags