हम भारती न्यूज़
जिला संवाददाता नीलम यादव इटावा
शराब पीकर रंगदारी मांगने के मामले में एक नामजद के खिलाफ जूते चप्पल गांठने वाले मोची ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इटावा जसवंत नगर पीड़ित नेत्रपाल पुत्र सीताराम निवासी हनुमान मंदिर के निकट लुधुपुरा ने पुलिस को बताया कि वह नदी पुल के पास जूते चप्पल गांठने का काम फुटपाथ पर करता है तो आकाश पुत्र टेनी निवासी मेहतर टोला जो फिलहाल कांशी राम आवास में रहता है। वह रोजाना आकर शराब के लिए रुपए की रंगदारी मांगता है और न देने पर गाली गलौज व मारपीट करता है। दोपहर बाद उसने फिर से आकर पर रुपए मांगे और ना देने पर कहा कि वह फुटपाथ पर काम नहीं करने देगा। पीड़ित ने बताया कि इसी तरह व अन्य मोचियों से भी रुपए वसूल करता है। पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर नामजद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।
शराब पीकर रंगदारी मांगने के मामले में एक नामजद के खिलाफ जूते चप्पल गांठने वाले मोची ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
जनवरी 30, 2022
0
Tags