विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत शनिचरा बाबू के राजस्व गांव बेल्डुहा मे ख़राब निर्माणाधीन समुदायिक शौचालय के खिलाफ प्रदर्शन
संत कबीर नगर।
संतकबीरनगर जनपद के विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत शनिचरा बाबू मे निर्माणाधीन समुदायिक शौचालय के खिलाफ ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन ग्रामीणो के कहने के मुताबिक लगभग एक साल हो चुके लेकिन अभी तक सामुदायिक शौचालय पूर्ण रूप से तैयार नही हुआ ग्राम पंचायत अधिकारी गणेश त्रिपाठी से जब इसकी मौखिक रूप से शिकायत ग्रामीणो ने किया तो धन का हवाला देकर टाल देते है। ग्रामीणो का कहना है है कि आखिर कब तक सामुदायिक शौचालय पूर्ण रूप से तैयार होगा कुछ ग्रामीणों का आरोप लगाया कि शौचालय पर देख रेख की नियुक्ति भी हो गई है। आखिर किसकी जब समुदायिक शौचालय पूर्ण ही नहीं है नाथनगर के विकास खंड अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव से पूछने पर उन्होंने कहा जांच कर सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत शनिचरा बाबू के राजस्व गांव बेल्डुहा मे ख़राब निर्माणाधीन समुदायिक शौचालय के खिलाफ प्रदर्शन
जनवरी 31, 2022
0
Tags