दिनांकः 09-01-2022
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
1. थाना राजघाट- नाजायज अवैध चाकू के साथ अभियुक्त अंकित कुमार मद्देशिया पुत्र स्0 राम बाबू निजामपुर निजौपुर कच्ची बाग थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 11/22 धारा 60 आबकारी अधीनियम ।बरामदगी- एक अदद नाजायज चाकू ।
2. थाना गीडा- मोटरसाइकिल चोरी के आरोर में अभियुक्तगण 1.टिंकू रावत पुत्र चन्द्रशेखर रावत निवासी पैडलेगंज इंदिरानगर थाना कैण्ट गोरखपुर व 2. मनीष निषाद पुत्र रामअसारे निवासी बिशुनपुर मरियरा थाना झगहा जनपद गोरखपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 10/22 धारा 379,411 भादवि । *बरामदगी- एक अदद मोटरसाइकिल ।
3. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 09 मुकदमों में 16 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
4. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 62 वाहन का चालान कर 65000 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-
जनवरी 09, 2022
0
Tags