हम भारती न्यूज़
प्रयागराज
वरिष्ठ समाजसेवीका भी आज कर सकती हैं प्रतापपुर से आवेदन,अन्य प्रत्याशियों में खलबली
प्रयागराज)प्रतापपुर विधानसभा से वरिष्ठ समाजसेवी का कमर जहां चुनावी मैदान में आ चुकी है। वही लगातार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क जारी है। बताते चले की प्रयागराज जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी मोहम्मद सईद जो अपने सराहनीय कार्य से चर्चित है। तथा इनके ऐसे कार्यों की प्रशंसा जिलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री करते चले आ रहा है। समाजसेवी शईद अहमद द्वारा कई वर्षों से लावारिस लाशों को कंधा देते चले आ रहे हैं। तथा उनका कहना है कि इस धरती पर जिसका कोई नहीं है उसका सईद होता है। अब उनकी पत्नी कमर जहां जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भी रह चुकी हैं जो प्रतापपुर विधानसभा से अपना दल एस से आवेदन करने जा रही है तथा चुनावी मैदान में कूद चुकी हैं।उनके चुनावी मैदान में आने से ही राजनीतिक मंच तथा अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है। मुस्लिम प्रत्याशी महिला होने से हर प्रत्याशियों पर भारी पड़ सकती हैं। फिर हाल विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क व गरीबों असहायों से मिलकर उनके दर्द दुखों को बांट रही है। ठंड के कहर में कंबल का वितरण जगह जगह पहुंच कर कर रही है।
वरिष्ठ समाजसेवीका भी आज कर सकती हैं प्रतापपुर से आवेदन,अन्य प्रत्याशियों में खलबली
जनवरी 28, 2022
0
Tags