Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर बीएलओ दे जोर- डीएम

Top Post Ad

 सहजनवां तहसील सभागार में डीएम बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर बीएलओ दे जोर- डीएम

मतदान बूथों पर समस्त मूलभूत सुविधाएं कराये उपलब्ध- डीएम

महिला मतदाता व नये मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में करें सम्मिलित -डीएम




गोरखपुर।जिलाधिकारी विजय किरन आनंद 2022 विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिदिन तहसील स्तरीय बैठक कर उप जिला अधिकारी तहसीलदार एआरओ कानूनगो लेखपाल  को आवश्यक दिशा निर्देश देकर आदर्श अचार संहिता का पालन करते हुये अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बिना किसी भेदभाव के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करें और मतदान शत प्रतिशत पोलिग करने के लिए वोटरों को जागरूक करें 27 फरवरी तक सभी मतदाताओं के मतदाता पर्ची मतदाता के घर घर पहुंचाने का कार्य बीएलओ द्वारा किया जाए।
डीएम ने कहा कि मतदान स्थलों पर समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होना चाहिए दिव्यांगजनों व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप की व्यवस्था के साथ उनको मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
सहजनवां तहसील अंतर्गत समस्त  कानूनगो लेखपाल तथा चुनाव से संबंधित जुड़े हुए  तहसील के कर्मचारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने निर्देशित किया की बूथों पर जरूरी मूलभूत सुविधाएं कक्षों की संख्या फर्नीचर रैम्प विद्युत पेयजल रास्ता व्यवस्था शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था नेटवर्क आदि की सुविधाएं जांच लें। सुरक्षा की दृष्टि से भी जानकारी जुटाएं। पूर्व के चुनाव में यदि कोई वल्नरेबुल (अरक्षत) बूथ या वह लोग जो किसी विशेष वर्ग को मताधिकार का प्रयोग करने से रोकते हों जैसे प्रकरण संज्ञान में लेकर नए सिरे से समीक्षा करें।
उन्होंने पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने की स्थिति प्रवेश और निकास द्वार चारदीवारी कमरों की संख्या, खुला स्थान मतदान दलों के आवास की सुविधा एवं शौचालय की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सेक्टर अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में भी दायित्वों का निर्वहन करना है।
उन्हें कर्तव्यों तथा अधिकारों से भली प्रकार अवगत हो जाना चाहिए। सेक्टर अधिकारी पुलिस के मोबाइल दस्ते के साथ ही क्षेत्र का दौरा करें। यदि किसी क्षेत्र विशेष में मतदाता स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हों तो उसकी रिपोर्ट शीघ्र उच्चाधिकारियों को दें ताकि उस क्षेत्र में प्रभावी गश्त और आवश्यकता होने पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा सके। जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सेक्टर अधिकारी चुनाव विभाग एवं प्रशासन की आंख कान और नाक हैं। फील्ड की वस्तु स्थिति से उन्हें भली प्रकार वाकिफ रहना होगा तभी वे प्रशासन को भी सही जानकारी दे सकेंगे। यदि किसी क्षेत्र विशेष में ऐसे व्यक्तियों की जानकारी मिलें जिनसे चुनाव में शांतिभंग होने की आशंका हो, तो ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों के बारे में भी संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी अथवा उप निर्वाचन अधिकारी एवं प्रशासन को जानकारी दे। बैठक में एसडीएम सहजनवां सुरेश राय  तहसीलदार सहजनवां नायब तहसीलदार सहजनवां सहजनवां तहसील के समस्त कानूनगो व लेखपाल मौजूद रहे। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies