हम भारती न्यूज से
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
1. थाना बांसगांव- आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में अभियुक्त विनोद शुक्ला पुत्र चंद्रिका शुक्ला निवासी पानापार बांसगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 27/2022 धारा 323/306 भादवि ।
2. थाना गीडा- चोरी के मोबाइल सहित अभियुक्त मुकेश कुमार गिरि पुत्र रामआसरे निवासी हाटा थाना हाटा जिला कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 01 अदद मोबाइल । यथा मु0अ0सं0 366/2021 धारा 379/411 भादवि0 ।