अपील
सभी कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे, पोस्टल बैलेट का उपयोग जरूर करे। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे--
1- चुनाव प्रशिक्षण में जाने से पूर्व अपने वोटर कार्ड की फोटो कॉपी करवाकर अवश्य रख लें।
2- अपने चुनाव प्रशिक्षण के डयूटी कार्ड की छायाप्रति करवाकर अवश्य रख लें।
3- चुनाव प्रशिक्षण में जाते समय उक्त दोनों प्रपत्र(प्रशिक्षण ड्यूटी की छायाप्रति, वोटर आई डी की छायाप्रति) ध्यान से अपने साथ ले जायें।
4- आपका नाम मतदाता सूची में किस भाग संख्या व क्रमांक पर है इसे भी पहले से पता करके जाएं, जिससे किसी भी असुविधा से बच सकें।
5- प्रशिक्षण में जाकर फॉर्म 12 अवश्य भरें जिससे आपका पोस्टल बैलेट प्राप्त हो सके।
6- सबसे महत्वपूर्ण जब आपका पोस्टल बैलेट आ जाये तो मतदान अवश्य करें, जिससे आपके मतपत्र का दुरुपयोग न हो सके।
इस राष्ट्रीय पर्व पर सपरिवार #0ps के लिए मतदान अवश्य करें ताकि बुढ़ापे में हर पर्व पर खुशियाँ मना सकें। आपकी सजगता ही आपके बुढ़ापे को सुधारेगी।
#voteforOPS
आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया।.हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
[8:50 am, 31/01/2022] धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव गोरखपुर एचबीएन: मीडिया सेल
कार्यालय, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश
चतुर्थ तल, विकास भवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ -226001
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक व निजी स्थानों से
अब तक कुल 71,93,590 प्रचार सामग्री हटायी गयी
अब तक 19.82 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 8,02,793 लीटर मदिरा एवं 26.23 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 7490 किग्रा ड्रग्स जब्त
अब तक लगभग 22.22 करोड़ रूपये का कैश बरामद
अब तक 7,98,730 लाइसेन्सी शस्त्र कराये गये जमा
528 लाइसेन्स जब्त
सीआरपीसी के तहत 28,70,469 लोग पाबन्द
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं
में 559 एफआईआर दर्ज
लखनऊ: दिनांक: 30 जनवरी, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 71,93,590 प्रचार सामग्री हटायी गयी है, जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 53,17,470 एवं निजी स्थानों से 17,76,120 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 3,75,390 पोस्टर के 23,68,532 बैनर के 17,05,883 तथा 8,67,665 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 1,67,039 पोस्टर के 7,90,565 बैनर के 5,04,795 तथा 3,13,721 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक 7,98,730 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 528 लाइसेन्स जब्त किये गये। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 28,70,469 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 559 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 42 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 6823 शस्त्र, 7205 कारतूस, 214 विस्फोटक एवं 214 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 121 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक
19.82 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 8,02,793 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक लगभग 22.22 करोड़ रूपये का कैश बरामद किया गया है, जिसमें से लगभग 2.02 करोड़ रुपये का कैश आज बरामद किया गया है। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 26.23 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 7490 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है, जिसमें से 47.41 लाख रुपये से अधिक मूल्य का 358 किग्रा0 ड्रग्स आज जब्त किया गया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा अब तक 98.96 लाख रुपये मूल्य की 86.84 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं भी बरामद की गयी हैं।
हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
सभी कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर रहेंगे, पोस्टल बैलेट का उपयोग जरूर करे। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखे--
जनवरी 31, 2022
0
Tags