भारती न्यूज़
जिला ब्यूरों प्रतापगढ़
कुलदीप कुमार
की खास खबर
नगर पंचायत कोहंडौर के अंतर्गत हो रहा मानक विहीन नाली निर्माण
"""""अंधेर नगरी अनबूझ राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा
"""""नगर पंचायत ई०ओ०प्रियंका की मिलीभगत से हो रहा अवैध निर्माण
""""""प्रधानमंत्री की योजनाओं को पलीता लगा रही ई०ओ०प्रियंका
कोहंडौर/प्रतापगढ़ नगर पंचायत कोहंडौर के अंतर्गत धरौली(मधुपुर) पाल बस्ती के अंतर्गत चेयरमैन विहीन नगर पंचायत में मनमाने ढंग से हो रहा अवैध नाली का निर्माण जिस पर ग्रामीणों ने किया विरोध ग्रामीणों का आरोप है! कि नाली के निर्माण में पीले ईट(थर्ड क्वालिटी) को उपयोग में लाया जा रहा है वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि किन नदी की बालू मिट्टी मिश्रित युक्त और सीमेंट नाम मात्र की उपयोग की जा रही है कहने का तात्पर्य यह है किंतु जहां पर मानक पांच मौरंग एक सीमेंट है वहीं पर नगर पंचायत में कार्यरत ई०ओ० प्रियंका के माध्यम से हो रहे नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की चरम सीमा पार जहां पर हमारी सरकार तरह-तरह की योजनाएं नगर पंचायत व ग्रामीणों में लाती है!वहीं पर बैठे हैं ई०ओ०प्रियंका जैसे भ्रष्ट अधिकारी योजनाओं को मानक विहीन अर्थ विहीन बनाकर खानापूर्ति कर ली जाती है! और चंद्र दिनों बाद वह निर्माण कार्य चौपट हो जाता है। इस पर ग्रामीणों का कहना है कि अगर निर्माण को मानक अनुरूप ना करके मानक विहीन किया जाता है तो हम लोगों के द्वारा ब्लॉक परिसर में धरना देने का काम करेंगे देखना यह है कि भ्रष्टाचारी ई०ओ० प्रियंका के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या सिर्फ खानापूर्ति एक तरफ जहां हमारा देश महंगाई की मार से झेल रहा है वहीं पर हमारे देश के प्रधानमंत्री का कहना है कि महंगाई का बढा पैसा राष्ट्र के निर्माण में लगाया जाता है वहीं पर गरीबों के पैसे का हो रहा दोहन और जब राष्ट्र निर्माण की बारी आती है तो एक मामूली से नाली के निर्माण हो रही जमकर धांधली और सरकारी पैसों का हो रहा बंदरबांट।
नगर पंचायत कोहंडौर के अंतर्गत हो रहा मानक विहीन नाली निर्माण
जनवरी 20, 2022
0
Tags