Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

ट्रक की टंकी से डीजल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे- तमंचे के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार-

 हम भारती न्यूज़
जौनपुर
ललित सिंह

ट्रक की टंकी से डीजल चोरी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे-

तमंचे के साथ तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार-

मुंगरा बादशाहपुर। मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने सड़क पर ट्रकों की टंकी से पाइप लगाकर डीजल चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा है। गिरोह में शामिल दिन अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचा, लॉक खोलने का उपकरण, 35 लीटर लीटर का 6 गैलन व 1 इंच पाइप आदि सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी सदानंद राय ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपना ढाबा के पास तीन लोग प्रतापगढ़ रोड पर ट्रक से डीजल चुराने की योजना बना ही रहे थे।  लोगों को पकड़ने का जैसे ही पुलिस ने प्रयास किया तो सभी लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त तीनों आरोपियों को दबोच लिया। बताया कि पकड़े गए आरोपीयों में  गोविंद यादव पुत्र लालता यादव निवासी गांव बरगी थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, अजहर अंसारी पुत्र अगन गांव बरई मानी कला थाना खेतासराय, सोनू बिंद पुत्र मुन्नार गांव चक चोर्रा थाना बरदह आजमगढ़ को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अपने होंडा एक्सेंट वाहन से सड़क किनारे होटल, ढाबा आदि पर खड़े ट्रकों की टंकियों से डीजल व पेट्रोल चोरी करते हैं। थाना प्रभारी सदानंद राय ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। आरोपियों से तलाशी के दौरान तीन तमंचे 315 बोर व तीन अदद जिंदा कारतूस  मिले हैं। साथ 35 लीटर -लीटर का 6 प्लास्टिक गैलन, पाइप व एक होंडा एसेंट वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी सदानंद राय, उप निरीक्षक अजय प्रकाश पांडे, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, सुरेश चंद्र, विनोद सिंह, कांस्टेबल ओम प्रकाश मिश्रा, अभिमन्यु यादव, रवि प्रकाश यादव ,ओम प्रकाश मिश्रा, संतोष यादव व कांस्टेबल गया प्रसाद पटेल आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies