सरेराह दरोगा की पिटाई करने वाली कांग्रेस नेत्री को पुलिस ने थाने से छोड़ा
HumBhartiNewsजनवरी 05, 2022
0
सरेराह दरोगा की पिटाई करने वाली कांग्रेस नेत्री को पुलिस ने थाने से छोड़ा
गोरखपुर सूबे के मुखिया के गृह जनपद में पुलिस अपनी मर्जी की मालिक है शहर के बीच चौराहे पर ट्रैफिक दरोगा अजय सिंह, की पिटाई करने के मामले में पुलिस अधीक्षक यातायात इंदु प्रभा सिंह के निर्देश के बावजूद कैंट पुलिस ने कांग्रेस नेत्री को छोड़ दिया। ट्रैफिक दरोगा के ऊपर कांग्रेस नेत्री सुमन द्वारा थपड़ों की बारिश करने के बावजूद पुलिस द्वारा नेत्री और उसके बेटे को कैंट थाने से छोड़ दिया गया। अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ। जबकि दरोगा ने तहरीर दी है उसका मेडिकल जांच भी कराया गया है लेकिन पुलिस कह रही है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। एक पुरानी कहावत है ना पुलिस की दोस्ती अच्छी है ना पुलिस की दुश्मनी अच्छी है ।इसको कैंट पुलिस ने सच साबित करके दिखा दिया और पुलिस अपने साथी पुलिसकर्मी की भी नहीं हुई। पुलिस को अपने हनक का भी ख्याल नहीं है, इस तरह से सरेआम बीच बाजार में पुलिस की पिटाई होने पर कार्रवाई ना होने से उनके मनोबल का क्या होगा कैसे कोई पुलिसकर्मी निर्भीक होकर भविष्य में ड्यूटी करेगा। जबकि घटना के बाद थाने पर पहुंचकर एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह ने गर्व से कार्रवाई करने का दावा किया था। और केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। उनका कहना था कि पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह कोई भी हो लेकिन उनके दावे पर उनके ही विभाग के पुलिस ने पानी फेर दिया। हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव