थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्ति की सकुशल बरामदगी
HumBhartiNewsजनवरी 30, 2022
0
थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्ति की सकुशल बरामदगी
दिनांक 27.01.2022 को मुरली पुत्र स्व बदल ग्राम रामनगर सूरस थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर के गुमशुदगी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । इनके परिजनों द्वारा बताया गया कि अपनी पत्नी से विवाद होने के कारण घर से नाराज होकर कहीं चले गये है । इस पर प्रभारी निरीक्षक हरपुर बुदहट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मय हमराह उ0नि0 उदय भान सिंह कांस्टेबल मोहित उपाध्याय और कांस्टेबल रोहित चौधरी के द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की क्षेत्र में भ्रमण कर काफी खोजबीन की गई और थाना क्षेत्र में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थानों की चेंकिग के दौरान उक्त गुमशुदा व्यक्ति की सूचना मोलनापुर चौराहा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर में होने की मिलने पर आज दिनांक 29.01.2022 को सकुशल बरामद किया गया एवं परिजनों को सुपुर्द किया गया । हम भारती न्यूज से गोरखपुर जिला चीफ ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव