हम भारती न्यूज
गोरखपुर जिला ब्यूरो चीफ
धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
दिनांक 03.01.2022 को का0 देवीशंकर यादव कमाण्डर पीआरवी 0331 द्वारा थाना गुलरिहा पर मु0अ0सं0 004/22 धारा 307/392/504/506/427/353 भादवि0 व 7 CL A ACT बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । घटना के अनावरण के सम्बन्ध मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर महोदय द्वारा कड़े निर्देश दिये गये थे । जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व एवं निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा व उनकी टीम द्वारा उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए घटना मे शामिल मुख्य अभियुक्त/गिरोह का सरगना मिन्टू अली पुत्र नूरमोहम्मद नि0 अहिरौली दुबोली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार उम्र करीब 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- का0 देवीशंकर यादव (कमाण्डर ) PRV- 0331 गाड़ी संख्या यू0पी0 32 DG0331 आज दिनांक 03/01/022 की रात्रि करीब 12.30 बजे सब कमाण्डर म0का0 चन्द्रकला कन्नौजिया एवं म0का0 बन्दना और चालक HG राधेश्याम तिवारी के साथ रात्रि डियूटी मे थे कि एक पिकप की गाड़ी नं0 BR05GB1380 आकर रुकी गाड़ी संदिग्ध होने पर पुलिस वालों द्वारा हूटर साइरन का प्रयोग करते हुए गाड़ी से उतरकर पिकप के पास जाकर चेक करने का प्रयास किया गया कि अचानक उक्त पिकप गाड़ी संख्या BR05GB1380 से तीन चार की संख्या में व्यक्ति उतरे और जान माल की धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पथराव करते हुए अन्धा धुंध फायरिग करने लगे । पुलिस वाले अपनी जान माल की सुरक्षा करते हुए गाड़ी से दूर हट गये अज्ञात बदमाशों द्वारा गाड़ी के अन्दर घुसकर गाड़ी में रखा मो0 VIVO स्मार्टफोन कलर गोल्डेन IMEI नं0 -864666037352211 एवं 2ND IMEI- 864666037352203 और करीब 500- 600 रुपये नगद कार के डैसबोर्ड से लूटकर गाली गलौज देते हुए उक्त पिकअप लेकर भाग गये पथराव के कारण गाड़ी काफी छतिग्रस्त हो गयी थी ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पताः-
मिन्टू अली पुत्र नूरमोहम्मद नि0 अहिरौली दुबोली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार उम्र करीब 36 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः-
कर्बला बाजार थाना क्षेत्र बडहरिया जनपद सिवान , बिहार दिनांक 16.01.2022 समय 17.20 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम पद
1. प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दूबे थाना गुलरिहा गोरखपुर
2. निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रभारी स्वाट टीम गोरखपुर
3. उ0नि0 विजय शंकर यादव थाना गुलरिहा गोरखपुर
4. हे0का0 अनिल कुमार थाना गुलरिहा गोरखपुर
5. का0 दयाशंकर पटेल थाना गुलरिहा गोरखपुर
6. हे0का0 अरुण खरवार स्वाट टीम गोरखपुर
7. का0 करुणापति तिवारी स्वाट टीम गोरखपुर
8. का0 दुर्गेश मिश्रा स्वाट टीम गोरखपुर
9. का0 मुकेश यादव स्वाट टीम गोरखपुर।