नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नियमों का उल्लंघन, जमकर चला पुलिस का डंडा,
HumBhartiNewsजनवरी 02, 2022
0
संवाददाता हम भारती न्यूज़ अज़हर शेख , मुम्बई महाराष्ट्र
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नियमों का उल्लंघन, जमकर चला पुलिस का डंडा,
बिना मास्क वालो पर हुई जमकर कार्रवाई , वसूला जुर्माना
वसई ; - 31 दिसंबर को मीरा-भायंदर वसई विरार की ओर से, पुलिस आयुक्तालय के कार्य क्षेत्र में,पुलिस आयुक्त,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, सभी पुलिस उपायुक्त और सभी सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।पुलिस ने सभी नागरिकों को कोविड-19 ओमाइक्रोन संक्रमण के बढ़ते जोखिम को देखते हुए सरकार के निर्देशों और कानूनों का पालन करने और किसी भी अवैध कृत्य की स्थिति में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था.इसके बावजूद, कुछ आईएसएम शराब के नशे में गाड़ी चलाना, कोविड-19 के प्रकोप के दौरान मास्क न पहनना और सामाजिक भेदभाव का पालन न करने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं,इस मामले में पुलिस ने 26 मामलों में 18700 रुपये का जुर्माना,बिना मास्क के घूम रहे 562 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर,उनसे 1,14,800 रुपये का दंड,साथ ही 881 चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है और 35 चालकों के खिलाफ शराब के नशे में वाहन चलाने का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.मीरा भायंदर, वसई विरार पुलिस द्वारा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए व्यवस्था की गई थी, जब नागरिक 31 दिसंबर और नए साल पर जलोश मना रहे थे।